पहली बार नरेंद्र मोदी ने 26 मई 2014 को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. उस दौरान पीएम मोदी ने अपने पास कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन, परमाणु ऊर्जा विभाग, अंतरिक्ष विभाग रखे थे.
पीएम मोदी 2019 में दोबारा प्रधानमंत्री बने. 30 मई 2019 को पीएम मोदी ने दूसरी बार शपथ ली थी.
उस समय भी मंत्रालय बंटवारे के दौरान पीएम मोदी ने कुछ मंत्रालय अपने पास रखे थे. इसमें कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष विभाग थे.
पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहा हैं. हालांकि, इस बार पूर्ण बहुमत न होने पर उन्हें एनडीए गठबंधन के दलों से समझौता करना पड़ सकता है.
मंत्रालय बंटवारे को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि प्रमुख मंत्रालय एनडीए गठबंधन का हिस्सा रहे अन्य दलों को दिया जा सकता है.
हालांकि, मोदी 3.0 कार्यकाल में कुछ ऐसे मंत्रालय हैं जिन्हें पीएम मोदी अपने पास ही रखना पसंद करेंगे. इसे किसी और को नहीं देंगे.
पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद भी कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष विभाग अपने पास ही रख सकते हैं.
इसके अलावा पीएम मोदी प्रधानमंत्री कार्यालय, पॉलिसी से जुड़े सभी मुद्दे अपने पास ही रखना चाहेंगे.
इस बार मोदी 3.0 में यूपी से राजनाथ सिंह, पंकज चौधरी, अनुप्रिया पटेल, जयंत चौधरी, बीएल वर्मा, जितिन प्रसाद, एसपी सिंह बघेल और कमलेश पासवान को मंत्री बनाया जा सकता है.