Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2461989
photoDetails0hindi

यूपी की सबसे पुरानी मस्जिद 850 साल पहले बनी, अंग्रेजों की तोप के गोले भी जिसे हिला न सके

अयोध्‍या में राम मंदिर बनकर तैयार हो गया है. राम मंदिर से करीब 25 किलोमीटर दूर धन्‍नीपुर में मस्जिद का निर्माण हो रहा है. मस्जिद समिति इसे भव्‍य रूप देने में जुटी है. क्‍या आप जानते हैं यूपी की सबसे पुरानी मस्जिद कौन सी है.

यूपी की सबसे पुरानी मस्जिद

1/9
यूपी की सबसे पुरानी मस्जिद

सुल्तानपुर की जिनाती मस्जिद लगभग 850 साल पुरानी है. इस मस्जिद ने अंग्रेजों की हुकूमत भी झेली है. अंग्रेजों के उत्पीड़न की गवाह रही है. 

अंग्रेजों का उत्‍पीड़न झेला

2/9
अंग्रेजों का उत्‍पीड़न झेला

जिनाती मस्जिद की दीवारों पर आज भी अंग्रेजों द्वारा किए गए हमले के निशान दिख जाएंगे. 

ऐतिहास‍िक महत्‍व

3/9
ऐतिहास‍िक महत्‍व

इसके पास स्थित खंडहर में तब्दील इमामबाड़ा और प्राचीन कुएं इस क्षेत्र के ऐतिहासिक महत्व को दर्शाते हैं. 

 

इस्‍लाम में जिक्र

4/9
इस्‍लाम में जिक्र

जिनाती मस्जिद का इस्लाम धर्म में भी जिक्र है. इस मस्जिद को सुल्तानपुर की पहचान के रूप में देखा जाता है.

तोप से गोले दागे

5/9
तोप से गोले दागे

मस्जिद की बाहरी दीवार पर अंग्रेजों ने तोप से गोले दागे थे, जिसके निशान आज भी दिखते हैं. जिनाती मस्जिद के आसपास कस्बा इलाके में 50 से भी अधिक प्राचीन कुएं हैं. 

 

साईं कुटी भी

6/9
साईं कुटी भी

जिनाती मस्जिद के पास ही 850 साल पुराना एक साईं कुटी भी मौजूद है, जो इस क्षेत्र के धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर का हिस्सा है. 

बुलंदशहर में सबसे बड़ी मस्जिद

7/9
बुलंदशहर में सबसे बड़ी मस्जिद

वहीं, बुलंदशहर में यूपी की सबसे बड़ी मस्जिद है. छतारी में स्थित जामा मस्जिद जिले की सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक है.

400 साल पुराना इतिहास

8/9
400 साल पुराना इतिहास

यह मस्जिद लगभग 400 साल पुरानी है और इसे नवाबों की मस्जिद कहा जाता है. इस मस्जिद में जिले के विभिन्न हिस्सों से मुसलमान नमाज पढ़ने आते थे. 

 

डिस्क्लेमर

9/9
डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.