Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2438651
photoDetails0hindi

मायावती के करीबी मोहिंदर सिंह की काली कमाई 100 करोड़ के पार! बिल्डरों के बने दुलारे, UP को लगाया हजारों करोड़ का चूना

नोएडा के हैसिंडा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के लोटस-300 प्रोजेक्ट के निवेशकों के साथ धोखाधड़ी के मामले में नोएडा अथॉरिटी के पूर्व सीईओ मोहिंदर सिंह की साठगांठ का खुलासा हुआ है. रिटायर आईएएस अफसर मोहिंदर सिंह के पास अरबों की संपत्ति पाई गई है.

बेड में मिले हीरे

1/14
बेड में मिले हीरे

ईडी सूत्रों के मुताबिक, मोहिंदर सिंह की अलमारी और बेड से मिले हीरे और सोने के जेवरात के बारे में वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. 

15 घंटे पूछताछ

2/14
15 घंटे पूछताछ

ईडी के अफसरों ने नोएडा प्राधिकरण के पूर्व सीईओ मोहिंदर सिंह से करीब 15 घंटे पूछताछ की. ईडी का दावा है कि इतने हीरे किसी और सरकारी अफसर के घर से अभी तक नहीं मिले हैं. 

लोटस प्रोजेक्‍स के संचालकों से साठगांठ

3/14
लोटस प्रोजेक्‍स के संचालकों से साठगांठ

ईडी सूत्रों के मुताबिक, मोहिंदर सिंह के घर से मिले दस्‍तावेजों से पता चलता है कि लोटस प्रोजेक्‍ट के संचालकों से उनकी साठगांठ थी. 

दस्‍तावेजों की जांच शुरू

4/14
दस्‍तावेजों की जांच शुरू

ईडी का कहना है कि मोहिंदर सिंह के घर से मिले दस्‍तावेजों से कई अफसरों की पोल खुलेगी. लोटस प्रोजेक्‍ट में इनकी भी मिलीभगत हो सकती है. 

अन्‍य अफसरों का जुटाया जा रहा ब्‍योरा

5/14
अन्‍य अफसरों का जुटाया जा रहा ब्‍योरा

मोहिंदर सिंह के आवास पर मिले दस्‍तावेजों से साल 2011 में नोएडा विकास प्राधिकरण में तैनात अन्‍य अफसरों का भी ब्‍योरा जुटाया जा रहा है. 

स्‍मारक घोटाला

6/14
स्‍मारक घोटाला

ईडी के छापेमारी मोहिंदर सिंह के घर से इतनी संपत्ति का खुलासा होने के बाद से अब स्‍मारक घोटाले की भी जांच तेज हो गई है. 

आस्‍ट्रेलिया से वापस आए

7/14
आस्‍ट्रेलिया से वापस आए

बताया गया कि स्‍मारक घोटाले की जांच शुरू होने के बाद मोहिंदर सिंह आस्‍ट्रेलिया चले गए थे. दो साल पहले ही भारत लौटे हैं. 

पांच करोड़ का हीरा

8/14
पांच करोड़ का हीरा

इससे पहले मोहिंदर सिंह के करीबी रहे आदित्‍य के घर से भी छापेमारी के दौरान करीब 5 करोड़ रुपये के हीरे बरामद हुए थे. 

करीबियों पर नजर

9/14
करीबियों पर नजर

ईडी यह भी जांच कर रही है कि मोहिंदर सिंह और आदित्‍य के घर पर मिले हीरे कहां से लिए गए हैं. उनके करीबियों पर नजर है. 

14 अरब का घोटाला

10/14
14 अरब का घोटाला

बता दें कि विजिलेंस बसपा शासनकाल में लखनऊ और गौतमबुद्ध नगर में बने स्मारक व पार्कों में लगभग 14 अरब के घोटाले की जांच कर रहा है. 

विजिलेंस 10 साल से कर रहा जांच

11/14
विजिलेंस 10 साल से कर रहा जांच

विजिलेंस ने जनवरी 2014 में लखनऊ के गोमतीनगर थाने में स्मारक घोटाले में पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी व बाबू सिंह कुशवाहा समेत 199 आरोपितों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई थी.

मेरठ के गुप्‍ता बंधुओं की भी जांच शुरू

12/14
मेरठ के गुप्‍ता बंधुओं की भी जांच शुरू

वहीं, लोटस-300 प्रोजेक्ट के निवेशकों के साथ धोखाधड़ी के मामले में ईडी की पड़ताल पूरी हो गई है. ईडी मेरठ के शारदा एक्सपोट्स के गुप्ता बंधुओं की भी जांच कर रहा है. 

सुपरटेक ट्विन टॉवर में दोषी

13/14
सुपरटेक ट्विन टॉवर में दोषी

रिटायर्ड आईएएस अधिकारी सरदार मोहिंदर सिंह 14 दिसंबर 2010 से लेकर 20 मार्च 2012 तक नोएडा अथॉरिटी के सीईओ और चेयरमैन रहे. वह यूपी कैडर के आईएएस हैं. मोहिंदर सिंह सुपरटेक ट्विन टावर मामले में दोषी ठहराए जा चुके हैं.

 

डिस्क्लेमर

14/14
डिस्क्लेमर

इन काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.