Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2493436
photoDetails0hindi

Mirzapur in Theater: मिर्जापुर अब फिल्मी परदे पर मचाएगी धमाल, कालीन भैया से लेकर गुड्डू भैया का यूपी वाला पॉवर फिर दिखेगा

'मिर्जापुर' के मेकर्स ने शो 'मिर्जापुर-द फिल्म' की अनाउंसमेंट कर दी है. जो अनाउंसमेंट वीडियो शेयर की गई है, उसमें फिल्म की रिलीज डेट के साथ ही एक और मजेदार चीज छिपी हुई है, जो आपकी एक्साइटमेंट और बढ़ा देगी. पढ़िए 

1/11

Mirzapur in Theater: ओटीटी पर धूम मचाने वाला पॉपुलर शो 'मिर्जापुर' एक बड़ा धमाल करने जा रहा है. धमाल भी ऐसा जो अब तक इंडियन सिनेमा में कम ही हुआ होगा. वेब सीरीज बनकर फैन्स के दिलों पर राज करने वाली कहानी अब फिल्म की शक्ल लेने जा रही है.

'मिर्जापुर- द फिल्म'

2/11
'मिर्जापुर- द फिल्म'

दरअसल, 'मिर्जापुर' के मेकर्स ने शो 'मिर्जापुर-द फिल्म' की अनाउंसमेंट कर दी है. मेकर्स ने अनाउंसमेंट करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. जिसे देख फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ने वाली है.

कैसा है अनाउंसमेंट वीडियो?

3/11
कैसा है अनाउंसमेंट वीडियो?

कालीन भैया यानी पंकज त्रिपाठी के किरदार से फिल्म का अनाउंसमेंट वीडियो शुरू हो रहा है. जिसमें वो मिर्जापुर की आइकॉनिक 'गद्दी' पर बैठे नजर आ रहे हैं.

'गद्दी का महत्त्व'

4/11
'गद्दी का महत्त्व'

अनाउंसमेंट वीडियो में कालीन भैया कह रहे हैं 'गद्दी का महत्त्व तो आप जानते ही हैं- सम्मान, पावर, कंट्रोल. आपने भी मिर्जापुर अपनी-अपनी गद्दी पर बैठकर देखा. पर इस बार गद्दी से नहीं उठे, तो रिस्क है.' 

गुड्डू भैया की एंट्री

5/11
गुड्डू भैया की एंट्री

इसके बाद अनाउंसमेंट में गुड्डू भैया बने अली फजल की एंट्री होती है. वो कह रहे हैं, 'रिस्क लेना हमारी यूएसपी है. अब जो है ना, सारा खेल बदल दिए हैं. क्या है कि मिर्जापुर आपके पास नहीं आएगा, आपको मिर्जापुर के पास आना पड़ेगा.'

फैन्स के लिए सरप्राइज

6/11
फैन्स के लिए सरप्राइज

इस अनाउंसमेंट वीडियो में सबसे लास्ट में उस किरदार की एंट्री होती है, जो फैन्स का सबसे फेवरेट रहा है. वो अपने दोस्त के साथ लौटता दिख रहा है. वो किरदार है मुन्ना भैया (दिव्येंदु शर्मा) का.

मुन्ना भैया की एंट्री

7/11
मुन्ना भैया की एंट्री

अनाउंसमेंट वीडियो में मुन्ना भैया (दिव्येंदु शर्मा) एक थिएटर की बालकनी में एंट्री लेते हैं और कहते हैं, 'हिंदी फिल्म के हीरो हैं बे हम... और हिंदी फिल्म तो थिएटर में ही देखी जाती है. बोले थे न, हम अमर हैं और अब मिर्जापुर की गद्दी पर यहीं से बैठकर राज होगा.

कंपाउंडर की एंट्री

8/11
कंपाउंडर की एंट्री

तभी मुन्ना के पीछे से एंट्री होती है, उनके दोस्त कंपाउंडर की. जिसका किरदार पहले ही सीजन में खत्म कर दिया गया था, लेकिन इस बार फिर पर्दे पर दोनों धमाल मचाने आ रहे हैं.

'मिर्जापुर 2'

9/11
'मिर्जापुर 2'

'मिर्जापुर 2' के अंत में मुन्ना त्रिपाठी के किरदार को भी मार दिया गया था. जिसके बाद तीसरे सीजन में फैंस का रिस्पॉन्स शो के लिए कुछ ठीक नहीं रहा था और अब उनके किरदार की वापसी हो रही है.

'भौकाल भी बड़ा और पर्दा भी'

10/11
'भौकाल भी बड़ा और पर्दा भी'

अनाउंसमेंट वीडियो कालीन भैया ये कहते हुए खत्म करते हैं कि 'अब भौकाल भी बड़ा होगा और पर्दा भी.' इस वीडियो में मेकर्स ने कन्फर्म कर दिया है कि 'मिर्जापुर' के ऑरिजिनल क्रिएटर पुनीत कृष्णा ही फिल्म के राइटर भी होंगे. 

कब होगी रिलीज?

11/11
कब होगी रिलीज?

इस फिल्म के डायरेक्टर गुरमीत सिंह ही होंगे, गुरमीत सिंह मिर्जापुर के तीनों सीजन को डायरेक्ट कर चुके हैं. मेकर्स की मानें तो 'मिर्जापुर- द फिल्म' 2026 में थिएटर्स में रिलीज होगी.