Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2470073
photoDetails0hindi

एयरहोस्टेस की सैलरी भी पायलट से कम नहीं, जानें कैसे बनते हैं Air Hostess

फ्लाइट पर यात्रा के दौरान एयर होस्‍टेस को जरूर देखा होगा. ऐसे में मन में सवाल आता है कि एयर होस्‍टेस कैसे बनते हैं. एयर होस्‍टेस बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी होती है. साथ एयर होस्‍टेस बन जाते हैं तो हर महीने कितनी सैलरी मिलती है. 

एयर होस्‍टेस कैसे बनें?

1/12
एयर होस्‍टेस कैसे बनें?

एयर होस्टेस बनने के लिए सबसे पहले इंटरमीडिएट पास होना अनिवार्य होता है. साथ ही एविएशन में ग्रेजुएशन की डिग्री भी होनी चाहिए. 

ट्रेनिंग लेनी पड़ती है

2/12
ट्रेनिंग लेनी पड़ती है

इसके अलावा एयर होस्टेस ट्रेनिंग स्कूल से ट्रेनिंग लेना होता है. एयर होस्टेस बनने के लिए फिजिकल फ‍िट होना जरूरी होता है. 

शारीरिक फ‍िट होना जरूरी

3/12
शारीरिक फ‍िट होना जरूरी

एयर होस्‍टेस बनने के लिए लंबाई कम से कम पांच फीट 2 इंच होनी चाहिए. साथ ही अभ्‍यर्थी की उम्र 17 से 26 साल के बीच होनी चाहिए. साथ में आवेदन के समय अविवाहित होना चाहिए.

यहां निकलती हैं भर्तियां

4/12
यहां निकलती हैं भर्तियां

समय-सयम पर एयर लाइंस में एयर होस्‍टेस की भर्ती के लिए विज्ञापन निकलता रहता है. इच्‍छुक और योग्‍य अभ्‍यर्थी एयर होस्‍टेस के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

ऐसे होता है चयन

5/12
ऐसे होता है चयन

एयर होस्‍टेस के लिए सबसे पहले लिख‍ित परीक्षा, इसके बाद ग्रुप डिस्‍कशन और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होता है.

 

ये कोर्स भी कर सकते हैं

6/12
ये कोर्स भी कर सकते हैं

एयर होस्टेस बनने के लिए सर्टिफिकेट, डिग्री या डिप्लोमा कोर्स किया जा सकता है. ये कोर्स 12वीं के बाद किए जा सकते हैं. 

 

डिग्री और डिप्‍लोमा कोर्स

7/12
डिग्री और डिप्‍लोमा कोर्स

सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स अवधि छह महीने से लेकर एक साल तक की हो सकती है. जबकि डिग्री कोर्स तीन से चार साल का होता है.

एयर होस्टेस की सैलरी

8/12
एयर होस्टेस की सैलरी

एक फ्रेशर एयर होस्टेस को शुरुआत में चार से औसतन पांच लाख सालाना वेतन मिलता है. अनुभव बढ़ने के साथ यह 13 से 15 लाख तक पहुंच जाती है.

एयर होस्टेस की जिम्मेदारियां

9/12
एयर होस्टेस की जिम्मेदारियां

एयर होस्‍टेस का काम फ्लाइट पर सफर करने वाले यात्रियों का स्‍वागत करना होता है. साथ ही प्री फ्लाइट ब्रीफिंग में उन्हें सीट पर बैठने के लिए गाइड करना होता है. 

यात्रियों के सवालों के जवाब देने होते हैं

10/12
यात्रियों के सवालों के जवाब देने होते हैं

इसके अलावा फ्लाइट के दौरान यात्री के सवालों के जवाब देना होता है. यात्रियों को खाना-पानी भी देना होता है. फ्लाइट रिपोर्ट भी तैयार करना होता है. 

सुरक्षा संबंधी दिशा निर्देश देने होते हैं

11/12
सुरक्षा संबंधी दिशा निर्देश देने होते हैं

जरूरत पड़ने पर यात्रियों को मेडिकल केयर प्रोवाइड करना. यात्रियों को सेफ्टी प्रोसीजर के बारे में भी निर्देश देना होता है. 

डिस्क्लेमर

12/12
डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.