Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2297937
photoDetails0hindi

घर में रख सकते हैं कितना गोल्ड और कैश? क्या आप जानते हैं लिमिट

कोई शख्स अपने घर में कितना कैश और गोल्ड रख सकता है. आइए जानते हैं इसके बारे में.   

इनकम का सोर्स

1/10
इनकम का सोर्स

लेकिन बस इस बात का ध्यान रखना है कि उस पैसे का सोर्स सही हो और उस पर टैक्स चुकाया गया है. जांच एजेंसी द्वारा छापेमारी में आपको आईटीआर डेक्लेरेशन दिखाना होगा.

 

कितनी नकदी?

2/10
कितनी नकदी?

ऐसा कोई नियम नहीं है कि आप एक लिमिट तक ही घर में कैश रख सकते हैं. आप अपनी सक्षमता के अनुसार कितनी भी नकदी को घर में रख सकते हैं. 

 

घर में कितना रख सकते हैं कैश?

3/10
घर में कितना रख सकते हैं कैश?

अब बात आती है कैश की, आखिर घर में कितनी नकदी रखी जा सकती है, क्या इसको लेकर भी कोई लिमिट होती है. 

 

ज्यादा भी रख सकते हैं

4/10
ज्यादा भी रख सकते हैं

हालांकि, आप इससे ऊपर के लिमिट में भी गोल्ड रख सकते हैं, लेकिन आपके पास इसका जवाब होना चाहिए कि आपके पास यह गोल्ड कहां से आया है. 

 

लिमिट

5/10
लिमिट

एक पुरुष (विवाहित या अविवाहित) अपने पास 100 ग्राम तक गोल्ड रख सकता है. 

कितना गोल्ड

6/10
कितना गोल्ड

एक शादीशुदा महिला अपने पास 500 ग्राम तक गोल्ड रख सकती है. अविवाहित महिला अपने पास 250 ग्राम तक गोल्ड रख सकती है. 

 

कैटेगरी

7/10
कैटेगरी

जिसके मुताबिक अलग-अलग कैटेगरी के लिए यह लिमिट अलग-अलग है. 

 

गोल्ड रखने की लिमिट

8/10
गोल्ड रखने की लिमिट

घर में गोल्ड रखने को लेकर लिमिट तय की गई है. CBDT (Central Board of Direct Taxes) के कुछ नियम हैं. 

 

निवेश

9/10
निवेश

यह महज एक धातु नहीं है, परंपरा से लेकर निवेश तक में यह पसंदीदा और भरोसेमंद माना जाता है. 

 

गोल्ड की लिमिट

10/10
गोल्ड की लिमिट

सबसे पहले बात करते हैं गोल्ड की. सोने के प्रति भारतीयों का खास लगाव देखने को मिलता है.