क्या हनुमान जी का व्रत रख सकती हैं महिलाएं? जानिए
क्या हनुमान जी का व्रत रख सकती हैं महिलाएं? जानिए
हिंदू धर्म में कई देवी देवताओं की पूजा की जाती है. लेकिन हनुमान जी की पूजा को लेकर अलग तरह के नियम होते हैं.
जैसे हनुमानजी के मंदिर में महिलाएं नहीं जाती हैं. ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या महिलाएं हनुमान जी का व्रत रख सकती है?
हालांकि हिंदू धर्म में इस बात का जिक्र नहीं मिलता कि महिलाएं हनुमानजी की पूजा नहीं कर सकती.
हिंदू शास्त्रों की मानें तो महिलाएं हनुमान जी की उपासना नहीं कर सकती है. क्योंकि उन्हें पीरियड्स होते हैं. जिसकी वजह से उनका उपवास रखना बुरा माना जाता है.
महिलाओं को पीरियड्स के दौरान भी हनुमान चालीसा का पाठ नहीं करना चाहिए.
हनुमान जी के मंदिर में महिलाएं सिर नहीं झुकाती हैं, क्योंकि भगवान हर उम्र की महिलाओं को मां के समान मानते थे.
हनुमान जी की मूर्ति पर महिलाओं को जल नहीं चढ़ाना चाहिए. ऐसा करने से उनका अपमान माना जाता है.
इसके अलावा महिलाएं हनुमान जी को सिंदूर भी नहीं चढ़ा सकती है. क्योंकि हनुमान जी ब्रह्मचारी थे.
यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.