Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2327261
photoDetails0hindi

Love Story: बचपन का प्यार और 2 साल की लव मैरिज, फिर दोनों ने 24 घंटे के भीतर दे दी जान

Gorakhpur Couple Suicicde: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में सिविल लाइंस इलाके से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जहां शहर के सिविल लाइंस बिस्मिल पार्क के सामने रहने वाले मशहूर मनोचिकित्सक डॉ. रामशरण श्रीवास्तव की बेटी और दामाद का आत्महत्या के मामले से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. देखें Photos...

बचपन का प्यार और 2 साल की लव मैरिज, फिर दोनों ने 24 घंटे के भीतर दे दी जान

1/10
बचपन का प्यार और 2 साल की लव मैरिज, फिर दोनों ने 24 घंटे के भीतर दे दी जान

मशहूर मनोचिकित्सक के बेटी और दामाद ने की खुदकुशी

2/10
मशहूर मनोचिकित्सक के बेटी और दामाद ने की खुदकुशी

यूपी के गोरखपुर जिले से आई दिल दहला देने वाली खबर में सिविल लाइंस इलाके में बिस्मिल पार्क के सामने रहने वाले शहर के मशहूर मनोचिकित्सक डॉ. रामशरण श्रीवास्तव की बेटी और दामाद ने कुछ घंटों के अंदर खुदकुशी की.

नवंबर 2022 में हुई थी शादी

3/10
नवंबर 2022 में हुई थी शादी

दोनों मृतकों के परिजनों ने बताया कि दोनों की शादी नवंबर 2022 में हुई थी. मृतक पति हरीश बागेश निवासी बाढ़, बिहार और मृतक पत्नी संचिता ने प्रेम विवाह किया था. 

फंदे से लटकी मिली थी दामाद की लाश

4/10
फंदे से लटकी मिली थी दामाद की लाश

हरीश ने रविवार की सुबह सारनाथ के एक होटल में फंदे से लटक कर आत्महत्या की थी. जैसीव ही इसकी सूचना गोरखपुर में संचिता को मिली तो उसने भी घर की छत से कूद कर अपनी जान दे दी. 

रास्ते में तोड़ा दम

5/10
रास्ते में तोड़ा दम

डॉ. रामशरण श्रीवास्तव को जैसे ही अपनी पुत्री का छत से कूदने का पता चला तो वह उसे आनन फानन में एक निजी अस्पताल लेकर जाने लगे. लेकिन रास्ते में ही संचिता ने दम तोड़ दिया. 

दिल्ली और जम्मू से की थी पढ़ाई

6/10
दिल्ली और जम्मू से की थी पढ़ाई

परिजनों ने बताया कि संचिता ने दिल्ली मेंम स्थित पर्ल अकादमी से फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई की थी. इसके साथ वह मॉडलिंग भी कर रही थी. वहीं हरीश ने जम्मू से एमबीए की पढ़ाई करने के बाद प्राइवेट बैंक में नौकरी की थी.

पढ़ाई के दौरान हुई थी दोस्ती

7/10
पढ़ाई के दौरान हुई थी दोस्ती

परिजनों के अनुसार हरीश और संचिता ने 12वीं कक्षा की पढ़ाई के लिए वाराणसी के राजघाट क्षेत्र स्थित एक बोर्डिंग स्कूल में दाखिला लिया था. वहीं दोनों की दोस्ती हुई थी. 

इकलौता पुत्र था हरीश

8/10
इकलौता पुत्र था हरीश

मृतकों के परिजनों ने बताया कि हरीश अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था. हालांकि उससे बड़ी हरीश की एक बहन भी है. 

शव के पास से बरामद हुआ गांजा

9/10
शव के पास से बरामद हुआ गांजा

हरीश के शव के पास से पुलिस को गांजा, सिगरेट, लाइटर, पर्स और मोबाइल बरामद हुआ है. इसके बाद पुलिस ने गोरखपुर स्थित हरीश के ससुराल इस घटना के बारे में जानकारी दी. 

हरीश के घरवाले भी पहुंचे

10/10
हरीश के घरवाले भी पहुंचे

सारनाथ थाने की पुलिस द्वारा हरीश के घरवालों को सूचना देने के बाद हरीश के पिता रामस्वामी मालवीय बाकी सभी परिजनों के साथ पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे.