Gorakhpur Couple Suicicde: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में सिविल लाइंस इलाके से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जहां शहर के सिविल लाइंस बिस्मिल पार्क के सामने रहने वाले मशहूर मनोचिकित्सक डॉ. रामशरण श्रीवास्तव की बेटी और दामाद का आत्महत्या के मामले से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. देखें Photos...
यूपी के गोरखपुर जिले से आई दिल दहला देने वाली खबर में सिविल लाइंस इलाके में बिस्मिल पार्क के सामने रहने वाले शहर के मशहूर मनोचिकित्सक डॉ. रामशरण श्रीवास्तव की बेटी और दामाद ने कुछ घंटों के अंदर खुदकुशी की.
दोनों मृतकों के परिजनों ने बताया कि दोनों की शादी नवंबर 2022 में हुई थी. मृतक पति हरीश बागेश निवासी बाढ़, बिहार और मृतक पत्नी संचिता ने प्रेम विवाह किया था.
हरीश ने रविवार की सुबह सारनाथ के एक होटल में फंदे से लटक कर आत्महत्या की थी. जैसीव ही इसकी सूचना गोरखपुर में संचिता को मिली तो उसने भी घर की छत से कूद कर अपनी जान दे दी.
डॉ. रामशरण श्रीवास्तव को जैसे ही अपनी पुत्री का छत से कूदने का पता चला तो वह उसे आनन फानन में एक निजी अस्पताल लेकर जाने लगे. लेकिन रास्ते में ही संचिता ने दम तोड़ दिया.
परिजनों ने बताया कि संचिता ने दिल्ली मेंम स्थित पर्ल अकादमी से फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई की थी. इसके साथ वह मॉडलिंग भी कर रही थी. वहीं हरीश ने जम्मू से एमबीए की पढ़ाई करने के बाद प्राइवेट बैंक में नौकरी की थी.
परिजनों के अनुसार हरीश और संचिता ने 12वीं कक्षा की पढ़ाई के लिए वाराणसी के राजघाट क्षेत्र स्थित एक बोर्डिंग स्कूल में दाखिला लिया था. वहीं दोनों की दोस्ती हुई थी.
मृतकों के परिजनों ने बताया कि हरीश अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था. हालांकि उससे बड़ी हरीश की एक बहन भी है.
हरीश के शव के पास से पुलिस को गांजा, सिगरेट, लाइटर, पर्स और मोबाइल बरामद हुआ है. इसके बाद पुलिस ने गोरखपुर स्थित हरीश के ससुराल इस घटना के बारे में जानकारी दी.
सारनाथ थाने की पुलिस द्वारा हरीश के घरवालों को सूचना देने के बाद हरीश के पिता रामस्वामी मालवीय बाकी सभी परिजनों के साथ पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे.