Gold Rate: सोना की कीमतें छह हजार रुपये तक गिरी हैं. ऐसे में अगर आने वाले त्योहारी सीजन के लिए खरीदारी करना चाहते हैं. या फिर शादी-ब्याह या निवेश के लिए तो यह खराब समय नहीं है, क्योंकि सोने में फिर से मजबूती जल्द ही दिखाई देगी.
दरअसल, मोदी सरकार 3.0 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 फरवरी को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश किया. इस दौरान उन्होंने निवेशकों और व्यापारियों को राहत देते हुए सोने-चांदी पर कस्टम ड्यूटी 6 फीसदी तक घटाने की घोषणा की.
वित्त मंत्री ने प्लेटिनम पर भी कस्टम ड्यूटी 6.4% करने का ऐलान कर दिया. इंडस्ट्री से जुड़े जानकारों का कहना है कि सोने-चांदी के दाम घटाए जाने से ग्राहकों को सस्ता सोना मिलेगा. वे एक तोले पर करीब 6300 रुपए तक की बचत कर पाएंगे.
कमोडिटीज एंड करेंसी डिपार्टमेंट के प्रोडक्ट हेड अनुज गुप्ता का कहना है घरेलू वायदा बाजार या सर्राफा बाजार में कीमतों में जो कमी फिलहाल देखी जा रही है, वो एक अस्थायी असर है. वैश्विक स्तर पर इजरायल-फिलिस्तीन की जंग दूसरे इलाकों में फैलना, रूस-यूक्रेन का युद्ध जैसी चिंताएं कायम हैं.
कमोडिटीज एंड करेंसी डिपार्टमेंट के प्रोडक्ट हेड की मानें तो अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की संभावना और चीन की अर्थव्यवस्था में दिख रही सुस्ती कुछ ऐसी वजहें हैं, जिनसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पीली धातु और मजबूत हो सकती है.
वहीं ऑल बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन कूचा महाजनी दिल्ली, चांदनी चौक के चेयरमैन योगेश सिंघल ने कहा कि केंद्रीय बजट घोषणा जिसमें सोने चांदी और प्लेटिनम पर सीमा शुल्क घटाने से अवैध लेनदेन पर लगाम लगेगी. साथ ही गैर कानूनी तस्करी को रोकने में मदद मिलेगी.
इंडस्ट्री से जुड़े अन्य जानकारों का कहना है कि कीमती धातु के दाम घटाए जाने से मांग बढ़ेगी. लोग तेजी से सोना-चांदी खरीदेंगे, इससे इंडस्ट्री में उछाल आने की उम्मीद है. इसके अलावा बिक्री बढ़ने से सोने का कारोबार करने वाली कंपनियों को लाभ होगा.
सोना, चांदी और प्लैटिनम जैसी महंगी धातुओं पर कस्टम ड्यूटी में कटौती की जेम्स एंड ज्वैलरी इंडस्ट्री लंबे समय से मांग कर रही थी. पहले इन धातुओं पर कस्टम ड्यूटी 15% दर से लगती थी, जिसके बारे में व्यापारियों इससे वित्तीय बोझ बढ़ने का तर्क दिया था.
सरकार का ये फैसला ऐसे समय आया है जब भारत में सोना और चांदी की कीमतें अपने रिकॉर्ड ऊंचाइयों पर पहुंच रही हैं. सोने की कीमतें 2024 की शुरुआत में 63,870 से बढ़कर लगभग 73,000 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई थी, लेकिन इस बीच सीमा शुल्क में कटौती से अब इन बढ़ती कीमतों में नरमी आने लगी है.
सरकार के इस फैसले से उन महिलाओं के लिए खरीदारी का बेहतरीन मौका है जो सोना-चांदी लेने के लिए लंबे समय से इसके दाम गिरने का इंतजार कर रही थीं. सोना-चांदी सस्ता होने का सबसे ज्यादा फायदा शादी-ब्याह और त्योहारों में की जाने वाली खरीदारी में होगा.
यह भी पढ़ें: Budget 2024: मोदी सरकार का मिडिल क्लास बजट, टैक्स छूट से लेकर सस्ते एजुकेशन लोन और सोना-चांदी तक सबको लुभाया
यह भी पढ़ें: Gold Silver Price Today: बजट के बाद सोना-चांदी खरीदने का है प्लान? ये है आपके शहर में 10 ग्राम गोल्ड का लेटेस्ट रेट