राजीव कुमार 15 मई 2022 से भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं और उनका यह कार्यकाल फरवरी 2025 में समाप्त होगा.
चुनाव आयुक्त राजीव कुमार उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के रहने वाले हैं. उनका जन्म हसनपुर कस्बे के मुहल्ला महल में अधिवक्ता विश्वेश्वर दयाल अग्रवाल के घर 19 फरवरी 1960 को हुआ.
राजीव कुमार की शुरुआती शिक्षा हसनपुर में ही हुई. उन्होंने वर्ष 1974 में हाईस्कूल व 1976 में इंटर की परीक्षा हसनपुर के श्रीमती सुखदेवी इंटर कालेज से उत्तीर्ण की थी.
इसके बाद मुरादाबाद से बीएससी की डिग्री ली. बीएससी के बाद उन्होंने दिल्ली यूनिर्वसिटी से एलएलबी की पढ़ाई की थी.
साल 1982 में पहले प्रयास में ही उनका आइआरएस के लिए चयन हुआ था, लेकिन ज्वाइनिंग नहीं क.। उसके बाद वर्ष 1983 में आइपीएस बन गए थे तथा इसमें भी ज्वाइनिंग नहीं की.
वर्ष 1984 में राजीव कुमार ने आईएएस परीक्षा उत्तीर्ण की, उन्हें बिहार कैडर मिला. पहली बार वह बिहार के देवघर में एसडीएम बने.
इसके बाद तीन साल तक रांची के जिलाधिकारी रहे. यहां आदिवासियों के लिए बेहतर काम किया. इसके लिए उन्हें सम्मानित भी किया गया.
वर्तमान में उनका परिवार दिल्ली में रहता है. उनके दो बेटियां हैं. पिता विश्वेश्वर दयाल भी उनके साथ ही रहते हैं.
राजीव कुमार को बैंकिंग, वित्त, पर्यावरण और सोशल सेक्टर में काम करने का लंबा अनुभव रहा है. उन्होंने राज्य और केंद्र दोनों जगह कई मंत्रालय संभाले हैं.
वह कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग में स्थापना अधिकारी के अलावा व्यय विभाग में संयुक्त सचिव और जनजातीय कार्य मंत्रालय, पर्यावरण और वन मंत्रालय में सचिव रह चुके हैं.