Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1970339
photoDetails0hindi

बिस्तर में पेशाब करने की आदत खत्म कर देगा ये पुष्प, जानें और भी अद्भुत फायदे

Health benefits of shankhpushpi: आयुर्वेद में अनेक चमत्‍कारिक जड़ी-बूटियों का उल्‍लेख किया गया है जिनमें से इस पुष्प के बारें में भी जानकारी दी गई है. बिस्तर पर पेशाब करने वाले के लिए बहुत फायदेमंद है यह पुष्प. 

 

मिर्गी

1/11
मिर्गी

ताजा शंखपुष्पी के पांच अंग  (जड़, तना, फल, फूल, पत्ते) का रस 4 चम्मच शहद के साथ सुबह-शाम रोजाना सेवन करने से कुछ महीनों में मिर्गी का रोग दूर हो जाती है. 

थायराइड

2/11
थायराइड

शंखपुष्पी  के पंचांग (जड़, तना, फल, फूल, पत्ते) का चूर्ण बराबर मात्रा में मिश्री के साथ मिलाकर 1 चम्मच की मात्रा में सुबह-शाम सेवन करने से धड़कन बढ़ने, कंपन, घबराहट, अनिंद्रा में लाभ होगा.

खराब गला

3/11
खराब गला

शंखपुष्पी  के पत्तों को चबाकर उसका रस चूसने से बैठा हुआ गला ठीक होकर आवाज साफ निकलती है.

बवासीर

4/11
बवासीर

1 चम्मच शंखपुष्पी का चूर्ण रोजाना 3 बार पानी के साथ कुछ दिन तक सेवन करने से बवासीर का रोग ठीक हो जाता है.

घने मुलायम बाल

5/11
घने मुलायम बाल

शंखपुष्पी को पकाकर तेल बनाकर रोजाना बालों मे लगाने से बाल बढ़ जाते हैं.

पागलपन

6/11
पागलपन

ताजा शंखपुष्पी के 20 मिलीलीटर पंचांग (जड़, तना, फल, फूल, पत्ते) का रस 4 चम्मच की मात्रा में रोजाना सेवन करने से पागलपन का रोग बहुत कम हो जाता है.

 

बुखार

7/11
बुखार

शंखपुष्पी के पंचांग (जड़, तना, फल, फूल, पत्ते) का चूर्ण और मिश्री को मिलाकर पीस लें. इसे 1-1 चम्मच की मात्रा में पानी से रोजाना 2-3 बार सेवन करने से तेज बुखार के कारण बिगड़ा मानसिक संतुलन ठीक हो जाता है.

 

बिस्तर में पेशाब करने की आदत

8/11
बिस्तर में पेशाब करने की आदत

शहद में शंखपुष्पी के पंचांग (जड़, तना, फल, फूल, पत्ते) का आधा चम्मच चूर्ण मिलाकर आधे कप दूध से सुबह-शाम रोजाना 6 से 8 सप्ताह तक बच्चों को पिलाने से बच्चों की बिस्तर पर पेशाब करने की आदत छूट जाती है.

कमजोरी

9/11
कमजोरी

10 से 20 मिलीलीटर शंखपुष्पी का रस सुबह-शाम सेवन करने से कमजोरी मिट जाती है.

कब्ज के लिए

10/11
कब्ज के लिए

10 से 20 मिलीलीटर शंखपुष्पी के रस को लेने से शौच साफ आती हैं. 

Disclaimer

11/11
Disclaimer

दी गई जानकारी दूसरे विभिन्न स्रोतों से एकत्रित की गई, हम इसकी पुष्टि नहीं करते.