Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2411425
photoDetails0hindi

यूपी के 10 बेस्ट बोर्डिंग स्कूल, बच्चे की पढ़ाई से लेकर परवरिश तक टेंशन होगी दूर

अक्‍सर घर का माहौल अच्‍छा न होने पर मां-बाप बच्‍चों को बोर्डिंग स्‍कूल में डाल देते हैं. यहां बच्‍चों को पढ़ाई के साथ-साथ रहने और खाने-पीने की भी सुविधा दी जाती है. साथ ही उनकी सुरक्षा का भी विशेष ख्‍याल रखा जाता है.

जवाहर नवोदय विद्यालय लखनऊ

1/9
जवाहर नवोदय विद्यालय लखनऊ

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जवाहर नवोदय विद्यालय है. यह बोर्डिंग स्‍कूल है. अगर आप अपने बच्चे को सरकारी विद्यालय में पढ़ाना चाहते हैं तो आप जवाहर नवोदय विद्यालय में बच्चे को पढ़ा सकते हैं. 

आर्मी पब्लिक स्कूल लखनऊ

2/9
आर्मी पब्लिक स्कूल लखनऊ

लखनऊ में ही आर्मी पब्लिक स्‍कूल है. यह सेना के अंतर्गत आने वाले बोर्डिंग स्कूल में से एक है. लखनऊ का आर्मी पब्लिक स्कूल लोगों के बीच बेहद प्रसिद्ध है, यहां पर पढ़ने के लिए बच्चे को एग्जाम क्वालीफाई करना पड़ेगा. 

 

श्रीराम स्वरूप मेमोरियल पब्लिक स्कूल लखनऊ

3/9
श्रीराम स्वरूप मेमोरियल पब्लिक स्कूल लखनऊ

लखनऊ का श्रीरामस्वरूप मेमोरियल पब्लिक स्कूल भी टॉप बोर्डिंग स्‍कूल में शामिल है. यहां आपके बच्चे को हर तरह की सुविधाएं दी जाती हैं. 

जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल

4/9
जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल

जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल यूपी के सबसे अच्‍छे बोर्डिंग स्‍कूलों में से एक है. आप भी अपने बच्चे को प्राइवेट स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं तो जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल आपके लिए बेहतर विकल्‍प हो सकता है. 

जीनियस ग्लोबल स्कूल नोएडा

5/9
जीनियस ग्लोबल स्कूल नोएडा

नोएडा का जीनियस ग्‍लोबल स्‍कूल भी बोर्डिंग स्‍कूल है. अगर कोई दिल्‍ली एनसीआर में अपने बच्‍चों को बोर्डिंग स्‍कूल में डालना चाहता है तो यह भी बेहतर आप्‍शन हो सकता है. 

मानस स्थली स्कूल बरेली

6/9
मानस स्थली स्कूल बरेली

मानस स्‍थली पब्लिक स्‍कूल बरेली भी बोर्डिंग स्‍कूल में से एक है. यहां भी अपने बच्‍चों को पढ़ा सकते हैं. स्‍कूली शिक्षा के साथ यहां बेहतरीन सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं. 

दयावंती पुंज मॉडल स्‍कूल भदोही

7/9
दयावंती पुंज मॉडल स्‍कूल भदोही

दयावंती पुंज मॉडल स्‍कूल भदोही भी यूपी के टॉप बोर्डिंग स्‍कूलों में से एक है. यहां भी बच्‍चों को पढ़ाई के साथ रहने और खाने-पीने की व्‍यवस्‍था है. 

शांति निकेतन विद्यापीठ मेरठ

8/9
शांति निकेतन विद्यापीठ मेरठ

शांति निकेतन विद्यापीठ मेरठ में पश्चिमी यूपी के बोर्डिंग स्‍कूल में से एक है. यहां छोटे बच्‍चों का एडमिशन कराया जा सकता है. 

भक्तिवेदांत गुरुकुल इंटरनेशनल वृंदावन

9/9
भक्तिवेदांत गुरुकुल इंटरनेशनल वृंदावन

भक्तिवेदांत गुरुकुल इंटरनेशनल स्‍कूल मथुरा-वृंदावन का सबसे टॉप बोर्डिंग स्‍कूल में से एक है.