Bada Mangal 2024: आइए जाने दूसरे बड़ा मंगल को हनुमान जी से जुड़े कौन से उपाय करें, जिससे भगवान की कृपा मिल पाए.
4 जून को ज्येष्ठ माह का दूसरा बड़ा मंगलवार (Bada Mangal) है. इस दिन अगर हनुमान जी की पूजा अर्चना करें और व्रत का संकल्प करें तो जीवन सुख से भर जाएगा. दुख और समस्याओं से मुक्ति पा सकते हैं.
किसी भी तरह के भय, संकट, दोष से ग्रसित है तो आपको बड़े मंगल पर हनुमान जी की पूरे मन से उपासना करनी चाहिए जिससे ग्रह दोष दूर हो सकें.
‘ॐ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः’ मंत्र जाप करें, कम से कम 108 बार जाप करें. सभी समस्याएं दूर होंगी.
इस दिन हनुमान जी को आप लाल रंग के फूल अर्पित अवश्य करें.
आर्थिक स्थिति अच्छी करनी है, पैसे चाहिए और नौकरी में तरक्की चाहिए तो आपरो बड़े मंगल पर तुलसी की माला से हनुमान जी के सामने बैठतक श्री राम मंत्र का जाप करना चाहिए.
'श्री राम नाम मंत्र या राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे सहस्त्र नाम तत्तुन्यं राम नाम वरानने'' का मंत्र जाप भी धन और ऐश्वर्य की प्राप्ति का साधक हो सकता है.
बड़े मंगल के दिन अगर हनुमान जी की उपासना की जाए है बूंदी या बेसन के लड्डूओं का उन्हें भोग लगाएं तो लाभ होगा. हनुमान चालीसा और बजरंग बाण भी पढ़ सकते हैं. संकट दूर होंगे. समृद्धि की प्राप्ति होती है.
बड़े मंगल पर दान करें. गुड़ और चने का दान प्रभावी होगा. ऐसा करने से मानसिक तनाव दूर होगा. व्यापार और कार्य क्षेत्र में अंधाधुंध तरक्की हो सकती है.
बड़े मंगल पर कुछ चीजों का दान करने से जीवन में सकारात्मकता आए इसके लिए बजरंगबली की विशेष कृपा पाना है तो सुंदरकांड का पाठ करें.
दूसरे बुढ़वा मंगल पर भगवान की विधिपूर्वक पूजा करें. नकारात्मक शक्तियां दूर होंगी. ग्रह दोष दूर होगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEEUPUK इसकी पुष्टि नहीं करता है.)