दरअसल, जिसे हम आर्मी कैंटीन के नाम से जानते हैं वह कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट (CSD) होते हैं. सीएसडी में सेना के जवान और कर्मचारी ही सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.
आर्मी की कैंटीन में बाजार के मुकाबले कम दामों पर वस्तुएं मिल जाती हैं. यही वजह होती है कि सेना के जवान घर की जरूरत का सामान यहीं से खरीदते हैं.
आर्मी कैंटीन में ग्रोसरी के आइटम्स, किचन अप्लायंस, इलेक्ट्रॉनिक्स, शराब और ऑटोमोबाइल आदि मिलते हैं. इसके अलावा कैंटीन के जरिए बाइक, कार आदि भी खरीदे जा सकते हैं.
साथ ही कई विदेशी सामान भी कैंटीन में मिलते हैं. जानकारी के मुताबिक, भारत में 3700 के करीब कैंटीन हैं. इनमें 2 अरब डॉलर से अधिक सामान की बिक्री होती है.
सेना की कैंटीन में कोई फिक्स डिस्काउंट तय नहीं है. यहां पर हर वस्तु के लगने वाले टैक्स यह निर्भर करता है कि किस सामान पर कितना छूट मिलेगी.
आर्मी कैंटीन में टैक्स में भी छूट दी जाती है. यहां पर लगभग 50 प्रतिशत की छूट टैक्स पर दी जाती है. इसके बाद ही वस्तुएं के दाम कम हो जाते हैं.
पहले तो आर्मी कैंटीन से लोग जितना चाहे उतना सामान खरीद सकते थे. इसलिए लोग अपने रिश्तदारों ,परिवार, दोस्तों तक को सामान आर्मी कैंटीन से ले जाते थे.
इसलिए सरकार ने हर कर्मचारी की सामान खरीदने की लिमिट तय कर दी. आप अब लिमिट के अनुसार ही सामान खरीद सकते हैं.
आर्मी कैंटीन से घर बैठे सामान भी खरीद सकते हैं. ऑनलाइन पोर्टल https://afd.csdindia.gov.in/ के जरिए घर बैठे सामान खरीदा जा सकता है.