उत्तराखंड में होनी हैं 23 सरकारी भर्तियां, यहां देखें हर एक परीक्षा का टाइम टेबल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2507435

उत्तराखंड में होनी हैं 23 सरकारी भर्तियां, यहां देखें हर एक परीक्षा का टाइम टेबल

UKPSC Exam Calendar 2024: जो उम्मीदवार उत्तराखंड लोक सेवा आयोग परीक्षा कैलेंडर देखना चाहते हैं वे psc.uk.gov.in विजिट कर सकते हैं.

govt job

Uttarakhand Govt Job: उत्तराखंड के सरकारी नौकरी के उम्मीदवारों के लिए बड़ी अपडेट है. दरअसल उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 25 नवंबर से अगले साल 24 अगस्त तक होने वाली परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान किया है. कुल 23 भर्तियों की परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी किया गया है. इस टाइम टेबल में माध्यमिक शिक्षा विभाग, पीसीएस, सचिवालय प्रशासन से लेकर पुलिस भर्ती तक बहुत सी परीक्षाओं का शेड्यूल बताया गया है.

आपको बता दें कि ये एग्जाम कैलेंडर इसलिए भी अहम है क्योंकि उम्मीदवार इसी के मुताबिक परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं. आइए आपको परीक्षाओं और उनके आयोजन की तिथि बताते हैं-

प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या/ रा बा आ का सीमित विभागीय परीक्षा 2024- फिलहाल स्थगित

अपर निजी सचिव परीक्षा 2024- 25 नवंबर 2024 से शुरू

उत्तराखंड संयुक्त राज्य (सिविल) प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा 2024(मुख्य परीक्षा)- 16, 17,18,19 नवंबर 2024

सीनियर वैज्ञानिक सहायक ,विधि विज्ञान प्रयोगशाला (समूह-ख) परीक्षा 2024 (मुख्य परीक्षा)- 22 से 29 नवंबर 2024

उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस/अभिसूचना), गुल्मनायक पुरुष (पीएसी, आईआरबी)- 15 दिसंबर 2024

अग्निशमन द्वितीय अधिकारी परीक्षा 2024- 29 दिसंबर 2024

पुलिस उपाधीक्षक (पुलिस दूरसंचार) परीक्षा 2024-18 दिसंबर 2024

समीक्षा अधिकारी लेखा एंव सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा) परीक्षा 2024- 12 जनवरी 2025

राजकीय पॉलीटेक्निकल संस्थानों में कर्मिशाला अधीक्षक परीक्षा 2024 मुख्य परीक्षा- 18 एंव 19 जनवरी 2025

राजकीय पॉलीटेक्निकल संस्थानों में लेक्चरार परीक्षा 2024 (सिविल इंजीनियरिंग/मैकेनिकल इंजीनियरिंग)- 22 फरवरी 2025

राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में लेक्चरार परीक्षा 2024 (सामान्य हिन्दी एंव सामान्य अंग्रेजी)- 23 फरवरी 2025

समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2024- 27 अप्रैल 2024

उत्तराखण्ड संयुक्त राज्य सिविल अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2024- 11 मई 2025

वन क्षेत्राधिकारी एंव लौगिंग अधिकार परीक्षा 2024- 18 मई 2025

राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में लेक्चरार परीक्षा 2024- 30 मई 2025

उत्तराखंड संयुक्त राज्य सिविल प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (PCS) 2025- 29 जून 2025

राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में लेक्चरार परीक्षा (अंग्रेजी/रसायन विज्ञान/सहायक शोध अधिकारी लोक निर्माण विभाग) - 12 जुलाई 2025

समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2024- 27 जुलाई 2025

यह भी पढ़ें: 

Trending news