कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल 2024 (CGL 2024) की परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यह नोटिफिकेशन SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर देखा जा सकता है.
CGL 2024 परीक्षा के लिए उम्मीदवार 25 जुलाई, 2024 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. नोटिस के अनुसार, इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 17,727 पदों को भरा जाएगा.
SSC की वेबसाइट के मुताबिक ग्रुप बी गेजेटेड और नॉन गेजेटेड पदों के साथ-साथ ग्रुप सी स्टाफ पदों के लिए भी योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. एसएससी सीजीएल 2024 टियर 1 के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है.
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मल्टी टास्किंग ( नॉन टेक्निकल) स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवर SSC ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ही इसके लिए 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं.
कर्मचारी चयन आयोग MTS में 8,326 पदों पर भर्ती कर रहा है. इसमें सीबीआईसी (CBIC) और सीबीएन (CBN) में 4,887 एमटीएस और 3,439 हवलदार पद शामिल हैं. आयु सीमा 18 से 25 वर्ष के बीच रखी गई है.
कर्मचारी चयन आयोग ने MTS भर्ती के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये रखा है, जबकि एससी, एसटी, पीएच और सभी महिला उम्मीदवारों को शुल्क से छूट दी गई है.
बैंकिंग कार्मिक संस्थान (IBPS) ने 6,128 पदों के लिए IBPS क्लर्क 2024 नोटिफिकेशन जारी किया है. IBPS क्लर्क भर्ती 2024 के लिए संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर रजिस्ट्रेशन शुरू भी हो गया है.
IBPS क्लर्क 2024 भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई, 2024 को कम से कम 20 वर्ष और 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आवेदन की आखिरी तारीख 21 जुलाई, 2024 है. प्रारंभिक परीक्षा 2024 अगस्त में आयोजित की जाएगी, जबकि मुख्य परीक्षाएं अक्टूबर में होंगी.
महाराष्ट्र के भंडारा में रक्षा मंत्रालय की तरफ से ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में विभिन्न ट्रे़डों में भर्ती के लिए विज्ञापन दिया गया है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ddpdoo.gov.in पर जाकर सीधे आवदेन कर सकते हैं
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री भर्ती 2024 में सेलेक्शन मेरिट के आधार पर होगा और कुल 49 पद भरे जाने हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 13 जुलाई है. ज्यादा जानकारी के लिए ddpdoo.gov.in विजिट करें.
बिहार लोकसेवा आयोग (BPSC) ने 1339 पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्ति की घोषणा की है. इच्छुक उम्मीदवार बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
BPSC में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 26 जुलाई 2024 है. इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज से एमडी/एमएस/डीएनबी की डिग्री के साथ अनुभव भी होना चाहिए. सामान्य वर्ग के लिए आयु सीमा 45 वर्ष है जबकि दूसरे वर्गों को छूट दी गई है..अधिकारी जानकारी BPSC की वेबसाइट से हासिल कर सकते हैं.