कैंची धाम में नए साल से पहले बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच गए हैं. मंदिर के पास बनी पार्किंग इन दिनों फुल हो गई है. बता दें कि हर साल नैनीताल, भवाली, भीमताल, कैंचीधाम, अल्मोड़ा के लिए सर्वाधिक पर्यटक आते हैं.
पिछले वर्षों में नीम करोली बाबा के कैंची धाम क्रिकेट और मनोरंजन जगत की कई हस्तियां पहुंचीं. इसके अलावा विदेशी हस्तियां भी यहां पहुंचीं. इसमें विराट कोहली समेत कई नाम हैं.
नीम करोली बाबा ने कैंची धाम नाम का आश्रम स्थापित किया है. जो शांतिपूर्ण आश्रय स्थल बन गया. यहां लोग आंतरिक शांति की तलाश में आते हैं.
कैंची धाम उत्तराखंड के नैनीताल शहर के पास स्थित है. नैनीताल से कैंची धाम की दूरी करीब 17 किलोमीटर है. नैनीताल शहर से लोकल सवारी गाड़ी से कैंची धाम पहुंचा सकता है.
अगर आप नोएडा से कैंची धाम सड़क मार्ग के जरिए जा रहे हैं तो आसानी से पहुंच सकते हैं. नोएडा से कैंची धाम की दूरी करीब 300 किलोमीटर है. ट्रेन, बस और निजी वाहन से पहुंच सकते हैं.
नोएडा और गाजियाबाद वाले यहां तक सड़क मार्ग के जरिए भी पहुंच सकते हैं. उन्हें यहां तक आने में करीब 6 से 7 घंटे लगेंगे. ट्रेन से कम पैसे में पहुंच सकते हैं.
वहीं, अगर आप हवाई सेवा चाहते हैं तो कैंची धाम से सबसे करीब 70 किमी दूर पंतनगर हवाई अड्डा है. यहां पहुंचकर बस या लोकल सवारी गाड़ी से कैंची धाम पहुंच सकते हैं.
ट्रेन से पहुंचने के लिए सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन काठगोदाम है. काठगोदाम से 38 किलोमीटर दूर कैंची धाम है.
अगर आप नीम करोली बाबा के आश्रम जाने के लिए सही समय की तलाश में हैं तो गर्मी के अलावा ठंडियों में भी जा सकते हैं. दिसंबर से जनवरी तक समय सबसे अच्छा माना जाता है.
नोएडा-गाजियाबाद से नैनीताल तक आप बस या ट्रेन से सफर करते हैं तो 300 रुपये से 800 रुपये का टिकट मिल जाएगा. निजी वाहन से भी कम पैसे में पहुंच सकते हैं.
आगे के सफर के लिए बस या टैक्सी ले सकते हैं. बस का किराया तो सस्सा है. हालांकि टैक्सी महंगी हो सकती है.
नीम करोली आश्रम आने वाले लोगों को रात रुकने के लिए निजी कमरे मिलते हैं. यहां रुकने का खर्च 200 रुपये प्रतिदिन है.