Uttrakhand News: उत्तराखंड के छह बड़े पर्यटन स्थलों को नए साल में मिलेगा हेलीपोर्ट, पर्यटकों के लिए घूमना-फिरना आसान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2546746

Uttrakhand News: उत्तराखंड के छह बड़े पर्यटन स्थलों को नए साल में मिलेगा हेलीपोर्ट, पर्यटकों के लिए घूमना-फिरना आसान

Dehradun Heliport service: देहरादून और अल्मोड़ा के बीच नई हेली सेवा शुरू हो गई है. यह सेवा हफ्ते में छह दिन चलेगी. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सहस्त्रधारा हेलीपोर्ट पर नवनिर्मित यात्री टर्मिनल का लोकार्पण करते हुए इस सेवा की शुरुआत की.

Uttrakhand news

Uttrakhand News: देहरादून और अल्मोड़ा के बीच नई हेली सेवा शुरू हो गई है. यह सेवा हफ्ते में छह दिन चलेगी. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सहस्त्रधारा हेलीपोर्ट पर नवनिर्मित यात्री टर्मिनल का लोकार्पण करते हुए इस सेवा की शुरुआत की. इस हेली सेवा से पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा.  मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में लगातार हवाई सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है.

एक राज्य में 8 हेलीपोर्ट!
उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) बीते दो साल में सहस्रधारा, श्रीनगर, गौचर, चिन्यालीसौड़, हल्द्वानी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और मुनस्यारी में हैलीपोर्ट तैयार कर चुका है, जो अब यात्रियों को अपनी नियमित सेवाएं दे रहे हैं. इसके बाद यूकाडा त्रिजुगीनारायण, जोशीमठ, मसूरी, रामनगर, बागेश्वर, हरिद्वार में हैलीपोर्ट पर काम प्रारंभ कर चुका है. इन सभी जगह अगले एक साल में काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. यूकाडा के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी दयानंद सरस्वती के मुताबिक इसके साथ ही राज्य में अब 100 से अधिक हैलीपैड बनकर तैयार हो चुके हैं जो किसी भी यात्री सेवा या आपातकालीन स्थिति में ऑपरेशन के लिए उपलब्ध हैं. इस तरह राज्य में अब दूर दराज तक एयर कनेक्टिविटी के लिए बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हो चुकी हैं.

जौलीग्रांट और पंतनगर एयरपोर्ट का विस्तार
राज्य सरकार पंतनगर और जौलीग्रांट एयरपोर्ट का विस्तार कर रही है. इसके लिए जमीन अधिगृहण की कार्यवाई की जा रही है. पंतनगर एयरपोर्ट का विकास ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की तर्ज पर जबकि जौलीग्रांट का विकास इंटरनेशनल मानकों के अनुसार किया जा रहा है.

क्या है हैलीपोर्ट?
हैलीपोर्ट पर एक साथ कई हैलीकॉप्टर की पार्किंग, मेंटीनेंस (हैंगर) सुविधा के साथ ही यात्रियों के लिए विश्राम करने, कैंटीन, शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध होती हैं. हैलीपोर्ट का निर्माण एयरपोर्ट की तर्ज पर किया जाता है.
 

इसे भी पड़ें- उत्तराखंड से दिल्ली-नोएडा जाने वालों को राहत,200 से ज्यादा रोडवेज बसों पर लगी पाबंदी हटी

उत्तराखंड निकाय चुनाव से पहले मतदाता बनने का आखिरी मौका! इन 3 दिन बनेंगे नए वोटर कार्ड

Trending news