Moradabad News: मुरादाबाद में एक शौहर ने अपनी पत्नी को इसलिए तीन तलाक दे दिया क्योंकि उसने संभल हिंसा का वीडियो देखने के बाद दंगाइयों पर पुलिस की कार्रवाई ठीक बताया. पति यह सुनकर भड़क गया और महिला को काफिर बताते हुए उसे तीन तलाक दे दिया.
Trending Photos
Moradabad News: मुरादाबाद में तीन तलाक का अजीब मामला सामने आया है. यहां एक मुस्लिम महिला को उसके शौहर ने केवल इसलिए तीन तलाक दे दिया क्योंकि वो संभल हिंसा की वीडियो देखकर पुलिस के द्वारा सेल्फ डिफेन्स में उठाये गए कदम का समर्थन कर रही थी. फिर क्या था पति ने कहा तू तो पुलिस वालो का साथ देगी ही. पुलिस वाले तेरे माय बाप हैँ तुझे क्या लगता है अब मे तुझे साथ रखूंगा और शौहर ने बीच सड़क पर महिला को तीन तलाक दे दिया. पीड़िता ने 3 तलाक के साथ ही अपने पति पर कई और भी गंभीर आरोप लगाए हैं और कहा है कि संभल की छोटी सी वीडियो देखते टाइम ही 3 तलाक दे दिया.
मामले मे एसपी सिटी रणविजय सिंह का कहना है कि मामले के सम्बंध मे मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
क्या है पूरा मामला
नकारी के मुताबिक कटघर इलाके की रहने वाली पीड़ित महिला का निकाह 2012 में हुए था उसके तीन बच्चे हैं. महिला ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि पहले पति से उसका तलाक 2021 में हो गया था. इसी दौरान उसकी मुलाकात कटघर के ही निर्यात फर्म के मर्चेंनडाइजर से हुई. दोनों में मुलाकातें होने लगी और नजदीकियां बढ़ने लगीं. उसने गुरुग्राम बुला लिया. जहां निकाह का झांसा देकर उसने दुष्कर्म किया. महिला ने निकाह के लिए दबाव बनाया तो नौबत पुलिस थाने तक आ पहुंची. पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए उसने महिला से 17 दिसंबर 2021 में निकाह कर लिया. तब से वह अपने दूसरे पति के साथ रह रही थी.
दहेज के लिए उत्पीड़न
कुछ ही दिन बाद उसके दूसरे पति ने दहेज के लिए उसे परेशान करना शुरू कर दिया. बेटी के साथ भी छेड़खानी की. इतना ही नहीं जेठ ने भी दुष्कर्म की कोशिश की. विरोध किया तो बीते 31 अक्टूबर को उसने मारपीट की और मुझे साथ रखने से इनकार कर दिया. समझौते की बात को लेकर बीते 4 दिसंबर को वह पति दफ्तर पहुंची. जहां वह संभल हिंसा का वीडियो देख रही थी. तभी उसका पति वहां आ गया और वीडियो बंद करने के लिए कहा, महिला ने हिंसा मामले पर पुलिस की कार्रवाई को सही बताया तो वह भड़क उठा और उसे काफिर बताते हुए उसे तीन तलाक दे दिया.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !