संभल में कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव अशरफ अंसारी पर जानलेवा हमला हुआ. आरोपियों ने कांग्रेस नेता को लाठी डंडों से से जमकर पीटा. कांग्रेस नेता ने आरोपियों के हमले से बमुश्किल अपनी जान बचाई. कांग्रेस नेता को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Trending Photos
सुनील सिंह/संभल: संभल में कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के यूपी महा सचिव अशरफ अंसारी पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है. गंभीर तौर पर घायल कांग्रेस नेता को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. काग्रेस नेता ने किरायदारी के विवाद को लेकर किरायेदारों पर हमले का आरोप लगाया है. पुलिस ने तहरीर के आधार और 2आरोपियों की हिरासत में लेने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है.
सदर बाजार का मामला
मामला संभल सदर कोतवाली क्षेत्र के सदर बाजार का है. बताया जा रहा है कांग्रेस के अल्प संख्यक प्रकोष्ठ के यूपी महासचिव अशरफ अंसारी अपने कपड़े के शो रूम पर बैठे हुए थे, इसी दौरान उनके किरायेदार सत्तार ने आधा दर्जन लोगो के साथ आकर लाठी ,डंडों और सरिए से उनके ऊपर हमला बोल दिया. एक हमलावर ने कांग्रेस नेता के सिर पर सरिए से वार कर दिया जिससे काग्रेस नेता लहूलुहान होकर गिर पड़े.
मारपीट के बाद आरोपी फरार
कांग्रेस नेता के साथ लाठी डंडों से मारपीट करने के बाद आरोपी किरायेदार अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया. कांग्रेस नेता पर हमले की खबर से इलाके में अफरा तफरी फैल गई, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर तौर पर घायल काग्रेस नेता को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. अशरफ अंसारी ने अपने किरायेदार सत्तार समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है.
दो आरोपी हिरासत में
कांग्रेस नेता ने बताया कि आरोपी सत्तार उनकी दुकान में किरायेदार है. सत्तार की दुकान के बराबर में उनका जीना है, इस जीने को तुड़वाकर वह दुकान बनवाना चाहते हैं, जिसका किरायेदार सत्तार विरोध कर रहा है. इसी विवाद को लेकर सत्तार कई बार उनके साथ मारपीट की कोशिश कर चुका है. अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया की बीते रविवार को संभल सदर कोतवाली इलाके में अशरफ अंसारी और उनके संबंधियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया था. पुलिस की जांच में मामला किरायेदार से विवाद का है. इस मामले में अशरफ अंसारी की तहरीर के आधार पर मुख्य आरोपी सत्तार सहित 2 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है.मामले की जांच की जा रही है.
Hardoi News: हरदोई में 71 हिस्ट्रीशीटरों की निकली हेकड़ी हाथ में तख्ती लेकर पहुंचे पुलिस थाने