Sambhal News: संभल में प्रेम प्रसंग के चलते दिल दहलाने वाली घटना हुई. अमरोहा निवासी ने बातचीत से इनकार करने पर छात्रा प्रतीक्षा को गोली मार दी और फिर खुद को भी गोली मारकर जान दे दी. कॉलेज से घर लौटते वक्त उसने प्रतीक्षा को रोका और जब उसने इनकार किया, तो गुस्से में गोली चला दी.
Trending Photos
संभल/सुनील सिंह: संभल जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां प्रेम प्रसंग में बातचीत न करने से नाराज युवक ने छात्रा को गोली मार दी और फिर खुद को भी गोली मारकर जान दे दी. गोली लगने से घायल छात्रा की हालत नाजुक बनी हुई है और उसे इलाज के लिए मुरादाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गौरव का पीछा और धमकियां
यह घटना संभल जनपद के असमोली थाना क्षेत्र के हरथला गांव के पास शनिवार को दोपहर करीब 3 बजे हुई. मृतक युवक की पहचान गौरव गुर्जर के रूप में हुई है, जो अमरोहा जिले के कड़ा पुर गांव का रहने वाला था.
छात्रा के अनुसार
छात्रा प्रतीक्षा के परिजनों के अनुसार, गौरव लंबे समय से प्रतीक्षा का पीछा कर रहा था और जबरन बातचीत करने का दबाव बना रहा था. प्रतीक्षा ने गौरव की धमकियों के बारे में अपने परिजनों को भी बताया था, लेकिन शनिवार को हालात ने एक खतरनाक मोड़ ले लिया.
छात्रा पर हमला और युवक की खुदकुशी
शनिवार को जब प्रतीक्षा कॉलेज से घर लौट रही थी, तभी गौरव ने उसका पीछा किया और उसे बातचीत के लिए मजबूर करने लगा. प्रतीक्षा के इनकार करने पर गुस्से में आकर गौरव ने तमंचा निकालकर उसे गोली मार दी. प्रतीक्षा के जमीन पर गिरने के बाद, गौरव ने खुद को भी गोली मार ली. मौके पर ही गौरव की मौत हो गई.
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने छात्रा को तुरंत इलाज के लिए मुरादाबाद के हायर सेंटर भिजवाया. पुलिस अधीक्षक कृष्ण विश्नोई ने घटनास्थल का दौरा किया और मामले की जांच के आदेश दिए.
केस दर्ज
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक छात्रा को लंबे समय से परेशान कर रहा था. पुलिस ने छात्रा के पिता की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है. डॉक्टरों के अनुसार, प्रतीक्षा की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. पुलिस इस मामले में हर पहलू की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर
हेल्पलाइन : जीवन अनमोल है. किसी को भी किसी भी कारण हताशा, निराशा या डिप्रेशन हो तो कोई भी गलत कदम उठाने से पहले सरकार के हेल्पलाइन नंबर +91 9630899002, +91 7389366696 पर संपर्क करें.
यह भी पढ़ें : Train Cancelled: यात्रीगण ध्यान दें...यूपी में दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल, वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत में भी बदलाव