Sonbhadra News: निजी स्कूल के टॉयलेट में खुफिया कैमरा! पता चला तो मच गया बवाल, सख्त कार्रवाई की मांग
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2518131

Sonbhadra News: निजी स्कूल के टॉयलेट में खुफिया कैमरा! पता चला तो मच गया बवाल, सख्त कार्रवाई की मांग

Sonbhadra News: सोनभद्र  के एक निजी स्कूल के शौचालय में खुफिया कैमरा मिलने से हड़कंप मच गया. छात्राओं ने कैमरा देखकर हंगामा किया और आरोप लगाया कि पड़ोस में रहने वाले युवक ने इसे दीवार में लगाया था. छात्राओं का कहना है कि आरोपी ने इस कैमरे के जरिए उनकी तस्वीरें और वीडियो रिकॉर्ड किए.

(फाईल फोटो)

Sonbhadra News: रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में स्थित एक निजी स्कूल में शनिवार को बड़ा खुलासा हुआ. स्कूल के शौचालय में एक खुफिया कैमरा मिलने से छात्राओं में गुस्सा फूट पड़ा. कक्षा केजी से लेकर 12वीं तक के इस स्कूल की छात्राओं ने हंगामा करते हुए आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. 

कैमरा देखकर भड़क उठीं छात्राएं  
घटना तब सामने आई जब सुबह कुछ छात्राएं स्कूल के शौचालय गईं. उन्होंने दीवार में एक छोटा खुफिया कैमरा लगा देखा. यह कैमरा उस दीवार में लगाया गया था, जो स्कूल के शौचालय को पड़ोसी युवक के घर से जोड़ती है. छात्राओं का आरोप है कि कैमरा उसी युवक ने लगाया था, ताकि उनकी वीडियो और तस्वीरें रिकॉर्ड कर सके.

कैमरा हटवाने और वीडियो डिलीट करने का आरोप  
छात्राओं ने बताया कि जैसे ही उन्होंने इस हरकत को देखा, उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया. इससे घबराकर आरोपी ने कैमरा वहां से हटा दिया और उसमें रिकॉर्ड किए गए वीडियो और तस्वीरें डिलीट कर दीं. इसके बाद छात्राओं ने स्कूल के प्रधानाचार्य और पुलिस को मामले की जानकारी दी. 

पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में
रॉबर्ट्सगंज कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय तुरंत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छात्राओं को शांत कराया. छात्राओं ने कोतवाली में आरोपी युवक के खिलाफ लिखित तहरीर दी है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

छात्राओं और अभिभावकों में आक्रोश  
इस घटना से छात्राओं और उनके अभिभावकों में आक्रोश है. उन्होंने मांग की है कि आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके. कोतवाली प्रभारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. सबूत जुटाकर आरोपी के खिलाफ उचित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी. छात्राओं ने प्रशासन से स्कूल में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है.

यह भी पढ़ें : 18 नामों वाली काशी को क्यों कहा गया वाराणसी, 5 हजार साल पुराना है शिव नगरी का इतिहास

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Mirzapur Breaking News in Hindi  हर पल की जानकारी। उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

Trending news