उपचुनाव से पहले मायावती ने पार्टी के 3 नेताओं को किया निष्कासित, वजह जान हैरान रह जाएंगे
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2508403

उपचुनाव से पहले मायावती ने पार्टी के 3 नेताओं को किया निष्कासित, वजह जान हैरान रह जाएंगे

UP News: मेरठ में बहुजन समाज पार्टी के तीन नेताओं को मायावती ने पार्टी से निकाल दिया है. इन नेताओं को निकाले जाने की वजह बस इतनी सी है कि ये एक ऐसे वलीमे में दावत के लिए पहुंच गए थे जहां जाने से पार्टी ने मना किया था.

 

mayawati

UP By Election News: यूपी उपचुनाव की सरगर्मियों के बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने मेरठ में पार्टी के तीन लोगों को निष्कासित कर दिया है. मायावती ने यह एक्शन क्यों लिया है. इसके पीछे क्या वजह यह भी आपको बताते हैं. मायावती द्वारा अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए इन लोगों को पार्टी से निकाला गया है. दरअसल बसपा नेता बाबू मुनकाद अली के बेटे कमाल की गाजियाबाद में शादी की दावत थी. मना किए जाने के बाद भी इस दावत में बसपा नेता प्रशांत गौतम, महावीर सिंह प्रधान और दिनेश काजीपुर दावत में शामिल होने पहुंचे. फिर क्या था मायावती ने इनको पार्टी से ही निकाल दिया.

गौरतलब है कि मुनकाद अली की बेटी सुंबुल राणा समाजवादी पार्टी के टिकट पर मीरापुर से चुनाव लड़ रही हैं. मामले पर बसपा नेता दिनेश काजीपुर का कहना है कि वे पार्टी के वफादार नेता हैं. उनकी निष्ठा मायावती और बीएसपी के साथ है. चूंकि यह एक निजी कार्यक्रम था इसलिए वे इसमें शामिल होने वहां पहुंचे थे. महावीर सिंह प्रधान ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा साजिश रचकर उनको पार्टी से निकलवाया है. उन्होंने कहा कि बहनजी को हमारे खिलाफ भड़काया गया है. वहां बहुत से पार्टी के नेता आए थे. मामले पर प्रशांत गौतम ने कहा कि मुनकाद अली चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. चुनाव उनकी बेटी लड़ रही है वह भी अपने ससुराल में. मुनकाद अली अगर किसी और पार्टी के चुनाव पर लड़े रहे होते तब कोई बात थी.

गौरतलब है कि सुंबुल राणा पूर्व सांसद कादिर राणा की बहू हैं. मुनकाद अली और कादिर राणा संबंधी हैं. मायावती ने मुनकाद अली के बेटे के कार्यक्रम में जाने से पार्टी के नेताओं को मना किया था. इसके बावजूद ये लोग गए और उनको पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया.

यह भी पढ़ें-   
'सैफई के ठग बांटने की कर रहे तैयारी', उपचुनाव से पहले बीजेपी का नया पोस्‍टर वायरल
तीन महीने में तीसरी बार प्रयागराज जा रहे सीएम योगी, यूपी उपचुनाव से पहले पूर्वांचल में भरेंगे हुंकार

 

Trending news