विलायती बिरयानी की जगह खिला दिया चिकन, मेरठ में ज्‍योतिषी के परिवार का हंगामा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2549214

विलायती बिरयानी की जगह खिला दिया चिकन, मेरठ में ज्‍योतिषी के परिवार का हंगामा

Meerut News: मेरठ में एक ज्योतिष परिवार ने हंगामा किया, जब उनके ऑर्डर के बजाय उन्हें नॉनवेज परोसा गया. परिवार ने विलायती वेज ऑर्डर किया था, लेकिन वेटर ने रोस्टेड चिकन सर्व कर दिया.

Meerut News

Meerut News: मेरठ के गंगानगर क्षेत्र के रोमियो लेन रेस्टोरेंट में शुक्रवार की रात उस समय हंगामा मच गया जब एक ज्योतिष परिवार को उनके ऑर्डर के विपरीत नॉनवेज परोसा गया. परिवार ने दावा किया कि उन्होंने विलायती वेज ऑर्डर किया था, लेकिन उन्हें रोस्टेड चिकन परोसा गया. इसका स्वाद अजीब लगने पर पूछताछ की गई, तब जाकर यह मामला सामने आया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कैसे बढ़ा विवाद?
गंगानगर निवासी ज्योतिष अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे. उन्होंने वेज डिश का ऑर्डर दिया. कुछ देर बाद वेटर उनके टेबल पर रोस्टेड चिकन लेकर आ गया. परिवार ने खाना शुरू किया लेकिन स्वाद अजीब लगा. शक होने पर वेटर को बुलाया और जानकारी ली. वेटर ने बताया कि गलती से नॉनवेज परोसा गया है.

जानबूझकर धर्मभ्रष्ट करने का आरोप
जब पता चला की उन्हें नॉनवेज परोसा गया है, यह सुनते ही परिवार के सदस्य भड़क उठे.उन्होंने वेटर पर जानबूझकर धर्मभ्रष्ट करने का आरोप लगाया. परिवार ने कहा कि नॉनवेज खाना उनकी धार्मिक मान्यताओं के खिलाफ है.  

परिवार की तबीयत बिगड़ी, पुलिस बुलाई गई
परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि नॉनवेज खाने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई और उल्टियां होने लगीं. इसके बाद रेस्टोरेंट में जमकर हंगामा हुआ. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया.

रेस्टोरेंट स्टाफ ने मानी गलती
रेस्टोरेंट स्टाफ ने माना कि यह गलती उनकी थी और किसी और का ऑर्डर गलती से सर्व कर दिया गया. लेकिन परिवार का कहना है कि यह जानबूझकर किया गया. घटना का 38 सेकेंड का वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें परिवार रेस्टोरेंट स्टाफ पर नाराजगी जता रहा है. 

पुलिस जांच में जुटी
रेस्टोरेंट के संचालक सन्नी अग्रवाल ने इसे बदनाम करने की साजिश बताया. उनका कहना है कि परिवार को प्लानिंग के तहत भेजा गया था. सीओ सदर देहात नवीना शुक्ला ने कहा कि परिवार की शिकायत पर जांच की जा रही है. मामला खाद्य सुरक्षा विभाग से भी जुड़ा है.

देखे वीडियो : Meerut Video: रेस्टोरेंट में ज्योतिष परिवार को 'वेज' की जगह नॉनवेज परोसा, धर्मभ्रष्ट करने का आरोप

यह भी पढ़ें : Bijnor News: बिजनौर में मजदूरों को मिला 'खजाना', खोदाई में 800 साल पुराने सिक्‍के निकले

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Meerut Breaking News in Hindi  हर पल की जानकारी। उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news