UP Crime News: उत्तर प्रदेश के मेरठ से मानवता को शर्मसार करने की खबर सामने आई है. जहां एक दिन के नवजात बालक को उसकी ही मां-बाप एक घर के बाहर छोड़कर फरार हो गए. पढ़िए पूरी खबर ...
Trending Photos
Meerut Crime News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के ब्रह्मापुरी इलाके के शिवशक्ति नगर से मानवता को शर्मसार करने की खबर सामने आई है. जहां एक नवजात बच्चे को उशके ही मां-बाप ने उसे एक घर के बाहर छोड़ दिया. नवजात बच्चा एक मकान के बाहर नाली के ऊपर बने स्लैब पर मिला. बच्चे के रोने की आवाज सुनकर पास-पड़ोस के लोगों ने वहां जांकर देखा. देते ही सबके होश उड़ गए. जिसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात को अस्पताल में भर्ती करवाया. फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए इस घटना में शामिल व्यक्ति के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है.
चेकअप में पूरी तरह से स्वस्थ
शनिवार को गौरीपुरा के शिवशक्ति नगर में ऊंचे टीले पर नाले के स्लैब पर एक नवजात बच्चा रोता हुआ पड़ा था. जैसे ही लोगों को बच्चे के रोने की आवाज आई. वे वहां पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर नवजात को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने उसका चेकअप किया और वह पूरी तरह से स्वस्थ पाया गया. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है.
थाना प्रभारी ने बताया
थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जानकारी एकत्र की जा रही है. सटीक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस मामले में सीसीटीवी फुटेज को खंगला रही है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि नवजात सिर्फ एक दिन का था, और उसे जन्म के एक दिन बाद ही फेंक दिया गया था. इस बीच, कुछ लोग नवजात को गोद लेने के लिए सामने आ रहे हैं. लेकिन फिलहाल बच्चा पुलिस की देखरेख में है. लेकिन माता-पिता का पता नहीं चलने पर कानूनी प्रक्रिया के तहत बच्चा गोद लेने के लिए आगे की कार्रवाई की जाएगी.
और पढ़ें - ‘हिंदुओं को मार दो…’ पुलिस के हत्थे चढ़ा हिंसा भड़कने के बाद वीडियो बनाने वाला फरहत
और पढ़ें - मेरठ में बहन छेड़ने पर मर्डर, संतकबीरनगर में लव मैरिज पर ससुर ने मारी प्रेमी को गोली
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest UP Crime News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!