Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1793736
photoDetails0hindi

Bawaal Promotion: वरुण-जाह्नवी की जोड़ी ने फैंस के बीच मचाया 'बवाल'

अपकमिंग मूवी 'बवाल' के ट्रैलर ने ही धूम मचा दी है. ट्रैलर को लोग जमकर पसंद कर रह है. इसी बीच फिल्म के स्टार कास्ट फिल्म के प्रमोशन के लिए मुंबई के नेशनल कॉलेज पहुंचे. यहां दोनों ने तस्वीरें खिचवाई. फिलहाल वरुण-जाह्नवी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.   

फिल्म 'बवाल' की कास्ट पहुंची नेशनल कॉलेज

1/10
फिल्म 'बवाल' की कास्ट पहुंची नेशनल कॉलेज

आने वाली फिल्म 'बवाल' की एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और एकटर वरुण धवन मूवी प्रमोशन के लिए मुंबई के नेशनल कॉलेज पहुचें. आपको बता दे कि मूवी का ट्रैलर दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. 

वरुण-जाह्नवी ने दिए पोज

2/10
वरुण-जाह्नवी ने दिए पोज

फिल्म प्रमोशन के बाद वरुण और जाह्नवी ने एक साथ पोज़ देते हुए पैपराजी से खिंचवाई तस्वीरें. 

जाह्नवी ने रिमझिम बारिश में पहनी पीली साड़ी

3/10
जाह्नवी ने रिमझिम बारिश में पहनी पीली साड़ी

फिल्म 'बवाल' के प्रमोशन के दौरान रिमझिम बारिश भी हो रही थी. इसी बीच जाह्नवी येलो साड़ी पहने हुए बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

वरुण व्हाइट जैकेट में आए नजर

4/10
वरुण व्हाइट जैकेट में आए नजर

वरुण भी अपने अलग अंदाज में नजर आए. वरुण ने व्हाइट जैकिट के साथ टी-शर्ट, जीन्स और ब्लैक शूज पहने हुए थे. 

जाह्नवी की अदाओं ने ढाया कहर

5/10
जाह्नवी की अदाओं ने ढाया कहर

जाह्नवी ने येलो साड़ी पहनकर लोगों का दिल जीता. बारिश में पीली साड़ी पहनकर जाह्नवी की सुंदरता और भी बढ़ गई.

जाह्नवी-वरुण की दिखी केमिस्ट्री

6/10
जाह्नवी-वरुण की दिखी केमिस्ट्री

'बवाल' मूवी के प्रमोशन में जाह्नवी और वरुण की केमिस्ट्री देखने को मिली. दोनों ने एक साथ खड़े होकर पोज़ दिए. जहां वरुण ने एक हाथ में छाता पकड़ा हुआ था. तो वहीं जाह्नवी ने वरुण के साथ खड़े होकर फैंस का दिल जीत लिया.

सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल

7/10
सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल

जाह्नवी और वरुण की प्रमोशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. उजर्स ने दोनों की तस्वीरें देख खूब कमेंट्स किए.

दोनों की स्माइल देख फैंस के कमेन्ट

8/10
दोनों की स्माइल देख फैंस के कमेन्ट

वरुण और जाह्नवी की स्माइल ने उसर्ज को कामेंट्स करने पर मजबूर कर दिया. लोगों ने कमेंट में यूजर ने लिखा "पहली बार जाह्नवी बहुत अच्छी लग रही है". तो वहीं दूसर  यूजर ने लिखा "येलो साड़ी में जाह्नवी खूबसूरत लग रही है.

'बवाल' मूवी को शानदार रिस्पांस

9/10
'बवाल' मूवी को शानदार रिस्पांस

फिल्म 'बवाल' को इस वक्त दर्शकों का शानदार रिस्पांस मिल रहा है. लोगों को ट्रैलर खूब पसंद आ रहा है. 

 

जाह्नवी कपूर की अपकमिंग मूवी

10/10
जाह्नवी कपूर की अपकमिंग मूवी

जाह्नवी कपूर की बात करे तो कपूर अप्कमींग मूवी 'उलझ' में नजर आने वली है. इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. फिल्म में जाह्नवी के साथ रोशन मैथ्यू और गुलशन दैवेया लीड रोल में नजर आएंगे.