Sachin Tendulkar Fake Social Media Account: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट बनाने वालों को खूब लताड़ा है.
क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर अपनी कुछ फोटोज को देखकर बेहद निराश हुई और इसके खिलाफ जमकर गुस्सा दिखाया.
ये फोटोज ओरिजनल नहीं बल्कि डीपफेक थी. पिछले दिनों अभिनेत्री रश्मिका मंदाना की डीपफेक फोटोज और वीडियो भी वायरल हुई.
सारा तेंदुलकर की कुछ तस्वीरों को एडिट कर इनके साथ छेड़छाड़ की गई. यहां तक कि सोशल मीडिया पर उनके नाम से फेक अकाउंट भी है.
इन फेक अकाउंट के जरिये भी सारा के बारे में गलत जानकारियां फैलाई जा रही हैं.
पिछले दिनों सारा देन्दुलकर की क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ भी एक तस्वीर खूब शेयर की गई. बाद में पता चला की वह भी डीपफेक फोटो थी.
सारा ने X पर लिखा - सोशल मीडिया हम सभी के लिए अपनी खुशियां, दुख और दैनिक गतिविधियां साझा करने का एक अद्भुत प्लेटफॉर्म है. हालांकि, तकनीक का दुरुपयोग देखना चिंताजनक है
उन्होंने आगे लिखा - मैंने कुछ देखा है. मेरी डीपफेक तस्वीरें जो वास्तविकता से बहुत दूर हैं.
सारा ने लिखा -मनोरंजन कभी भी सच्चाई की कीमत पर नहीं होना चाहिए. आइए ऐसे संचार को प्रोत्साहित करें जो विश्वास और वास्तविकता पर आधारित हो.
बाद में सारा ने यह बयान अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज से हटा दिया. हालांकि लाखों लोगों तक यह पहुंच चुका है.