New Bolbum Song 2023: महिला से भांग मांगते नजर आए खेसारी लाल यादव, बोल बम गाना 'भांग के स्वाद' मचा रहा धमाल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1810370

New Bolbum Song 2023: महिला से भांग मांगते नजर आए खेसारी लाल यादव, बोल बम गाना 'भांग के स्वाद' मचा रहा धमाल

New Bolbum Song 2023: खेसारी लाल यादव (Khesari Lal) और शिल्पी राज (Shilpi Raj) एक और बोलबम गाना लेकर आई हैं, जिसका जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. इस गाने के बोल हैं 'भांग के स्वाद'. 

New Bolbum Song 2023: महिला से भांग मांगते नजर आए खेसारी लाल यादव, बोल बम गाना 'भांग के स्वाद' मचा रहा धमाल

New Bolbum Song 2023: खेसारी लाल यादव (Khesari Lal) और शिल्पी राज (Shilpi Raj) एक और बोलबम गाना लेकर आई हैं, जिसका जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. जिसके बोल हैं 'भांग के स्वाद'. इस गाने को वेब म्यूजिक चैनल पर रिलीज किया गया है. 31 जुलाई को आए इस गाने को अब तक 3.5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. 

भांग के स्वाद गाने को शिल्पी राज ने गाया हुआ है. जब भी खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज साथ में गाना गाते हैं तो अक्सर वह गाना सुपरहिट हो जाता है. इस गाने में एक महिला सावन के मौके पर भांग बेच रही है. वह महिला कहती है, भांग ले लो, भांग ले लो. सावन में बहुत मांग है, भांग ले लो. इस पर खेसारी लाल के साथी कहते हैं लग रहा है इसमें गांजा मिला है, फिर खेसारी लाल कहते हैं, तुम्हारे भांग के स्वाद में मजा है, बड़ी ताजा है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खेसारी लाल का भांग के स्वाद गाना उनके पुराने गाने की धुन पर ही बना है. उस गाने का नाम आम के स्वाद है. इस गाने को भी खेसारी लाल और शिल्पी राज के द्वारा गाया गया है. आम के स्वाद और भांग के स्वाद दोनों ही गानों की म्यूजिक और धुन बिल्कुल ही एक समान है. भांग के स्वाद गाने को खेसारी लाल ने और शिल्पी राज ने मिलकर गाया है. इस गाने को वेब म्यूजिक चैनल पर अपलोड किया गया है.

वीडियो में भांग बेच रही महिला का किरदार तोशी द्विवेदी ने निभाया है. जबकि भांग के स्वाद गाने के बोल को अभिनव प्रताप सिंह ने दिया हुआ है. प्रियांशु सिंह इस गाने के म्यूजिक डायरेक्टर हैं. वहीं आशीष सत्यार्थी इस वीडियो के डायरेक्टर हैं. इसके अलावा भी ट्रेंडिंग स्टार के कई बोलबम गाने सावन में रिलीज किए गए हैं. जिनको खूब पसंद किया जा रहा है. 

Trending news