नयनतारा की फ‍िल्‍म Annapurani को लेकर विरोध तेज, मुंबई में पूर्व शिव सेना नेता ने दर्ज करवाई FIR
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2048554

नयनतारा की फ‍िल्‍म Annapurani को लेकर विरोध तेज, मुंबई में पूर्व शिव सेना नेता ने दर्ज करवाई FIR

Annapurani Film: पूर्व शिवसेना नेता रमेश सोलंकी ने मुंबई में साउथ की फ‍िल्‍म अन्‍नपूर्णी पर हिन्‍दू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाकर फ‍िल्‍म निर्माताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. 

नयनतारा की फ‍िल्‍म Annapurani को लेकर विरोध तेज, मुंबई में पूर्व शिव सेना नेता ने दर्ज करवाई FIR

Annapurani Film: हाल ही में रिलीज हुई अभिनेत्री नयनतारा की फ‍िल्‍म 'अन्‍नपूर्णी' (Annapurani) को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. फ‍िल्‍म को हिन्‍दू विरोधी बताकर मुंबई के एक थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. फ‍िल्‍म निर्माताओं पर हिन्‍दू समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है. 

इसलिए दर्ज कराई FIR 
दरअसल, पूर्व शिवसेना नेता रमेश सोलंकी ने मुंबई में साउथ की फ‍िल्‍म अन्‍नपूर्णी पर हिन्‍दू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाकर फ‍िल्‍म निर्माताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. रमेश सोलंकी ने X पर लिखा, मैंने एंटी हिन्‍दू और एंटी हिन्‍दू नेटफ्लिक्‍स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. 

पूर्व शिव सेना नेता ने लगाए ये आरोप 
पूर्व शिव सेना नेता ने आगे लिखा, जब पूरी दुनिया अयोध्‍या में भव्‍य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्‍ठा को लेकर उत्‍सव मना रही है तब यह हिन्‍दू विरोधी फ‍िल्‍म नेटफ्लिक्‍स पर रिलीज कर दी गई. पूर्व शिव सेना नेता का आरोप है कि फ‍िल्‍म में हिन्‍दू पुजारी की एक बेटी को बिरयानी पकाने के लिए नमाज पढ़ते हुए दिखाया गया है. आरोप है कि फ‍िल्‍म में लव जिहाद को बढ़ावा दिया गया है. 

फ‍िल्‍म में हिन्‍दू विरोधी दृश्‍य 
आरोप है कि फ‍िल्‍म में अभिनेता फरहान खान अभिनेत्री को यह कहकर मांस खाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं कि भगवान श्रीराम भी मांस खाने वाले थे. पूर्व शिव सेना नेता ने फ‍िल्‍म निर्माताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.   

Trending news