Bigg Boss17 Grand Finale Live: बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) का 28 जनवरी 2024 को ग्रैंड फिनाले हैं. आइये जानते हैं कि आप इस शो का फिनाले फ्री में कब और कहां देख सकेंगे. इसके साथ ही कैसे अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स को वोट कर सकते हैं...
Trending Photos
Bigg Boss17 Grand Finale: टीवी का सबसे फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 17 अपने अंतिम दौर पर है. सलमान खान के शो को रविवार को विनर मिल जाएगा. इस शो पर अब 5 फाइनलिस्ट बचे हैं. फाइनलिस्ट अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारूकी, अभिषेक कुमार, मन्नारा चोपड़ा और अरुण माशेट्टी ट्रॉफी के लिए एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. वहीं, फैंस अपने-अपने चहेते कैंडिडेट्स को वोट कर रहे हैं. ऐसे में आइये बिग बॉस 17 के ग्रैंड फिनाले से जुड़ी सारी जानकारी जानते हैं.
Which finalist do you want to see wining it all in the #GrandFinale?
Dekhte rahiye #BiggBoss17 at 9:30 PM and #BiggBoss17Finale kal 6PM to 12AM sirf #Colors aur @JioCinema par. #BB17 #BiggBoss @Beingsalmankhan pic.twitter.com/Oq8O04QoDn
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 27, 2024
कब और कहां देख सकेंगे 'बिग बॉस 17' का ग्रैंड फिनाले?
'बिग बॉस 17' का ग्रैंड फिनाले 28 जनवरी शाम 6 बजे से लेकर रात से 12 बजे तक होगा. जो कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट होगा. रविवार को सलमान खान शो के विनर की घोषणा करेंगे. कलर्स के अलावा आप इसे ऑनलाइन अपने फोन पर बिल्कुल मुफ्त देख सकते हैं. आप जियो सिनेमा ऐप पर इस शो को एंजॉय कर पाएंगे.
विजेता को मिलेगी प्राइज मनी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में विजेता का खिताब हासिल करने वाले को ट्रॉफी के साथ-साथ 50 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. हालांकि, ऐसा जरूरी नहीं है. हर सीजन में फिनाले से पहले सूटकेस का ट्विस्ट देखा गया है. बिग बॉस फाइनलिस्ट को 10 लाख या उससे ज्यादा रुपये का ऑफर देते हैं, जो विनर की प्राइज मनी में से घटाकर दिए जाते हैं.
कैसे करें अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को वोट?
अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को वोट करने के लिए आपको जियो सिनेमा एप इंस्टॉल करना होगा. इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन करें. इसके बाद बिग बॉस 17 वाले पेज पर जाकर आपको वोटिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है. यहां आपको आपके सारे फाइनलिस्ट की लिस्ट मिल जाएगी.