Bhojpuri Song 2024: यामिनी सिंह के साथ होली के रंग में रंगे खेसारी, धमाल मचा रहा होली स्पेशल सॉन्ग सड़िया संभाला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2132993

Bhojpuri Song 2024: यामिनी सिंह के साथ होली के रंग में रंगे खेसारी, धमाल मचा रहा होली स्पेशल सॉन्ग सड़िया संभाला

Bhojpuri Song 2024: भोजपुरी इंडस्ट्री के ट्रेंडिंग सिंगर खेसारी लाल यादव और यामिनी सिंह का होली स्पेशल सॉन्ग सड़िया संभाला रिलीज होते ही धमाल मचा रहा है. गाने में खेसारी और यामिनी होली खेलते हुए नजर आ रहे हैं.

Bhojpuri Song 2024: यामिनी सिंह के साथ होली के रंग में रंगे खेसारी, धमाल मचा रहा होली स्पेशल सॉन्ग सड़िया संभाला

Bhojpuri Song 2024: रंग का उत्सव होली आने में भले अभी समय बाकी हो लेकिन हर तरफ होली के गानों की गूंज सुनाई देने लगी है. भोजपुरी कलाकार अपने होली सांग्स लेकर आपके सामने खड़े हुए हैं. भोजपुरी सिंगर्स ने तो होली के आने से पहले होली गीतों की झड़ी लगा दी है. इस कड़ी में यशी फिल्म्स के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म प्यार के बंधन से खेसारी लाल यादव और यामिनी सिंह का होलीगीत सड़िया संभाला रिलीज किया गया है. इस गाने ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है. 

खेसारी के इस गाने को विदेश की धरती लंदन में शूट किया गया है. गाने में खेसारी और यामिनी होली खेलते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं परिवार के बुजुर्ग इन्हें देखकर खुश हो रहे हैं. गाने को कप्तान वीडियो से रिलीज किया गया है. गाने में यामिनी कहती है कि  होली खेली टोली लेके अइला हो...फाड़ दे नशा में नाहिला का हो...होली खेली टोली लेके अइला हो...फाड़ दे नशा में नाहिला का हो...चल देह पुचकारीन मराह...इस पर खेसारी जवाब देते हुए कहते है कि अरे बहितरे हां  बहितरे फागुनी पs आइरा सड़िया संभाला...

नीचे देखें वीडियो सॉन्ग

गाने में दोनों के बीच में बड़ी ही प्यारी नोकझोंक चल रही है. गाने को लंदन एक खूबसूरत विल के लोन में शूट किया गया है. इसमें भरपूर अंग्रेजी बैकग्राउंड डांसरों के साथ साथ देश डांसरों का भी उपयोग किया है. ये गाना देखने मे बहुत ही कलरफुल है.  प्यार के बंधन के होली गीत सड़िया संभाला को खेसारी लाल यादव और अलका झा ने गाया है. लिरिक्स विनय निर्मल, म्यूजिक ओम झा ने दिया है. इस गाने को अब तक 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. जबकि गाने को यूजर्स पसंद कर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "नमन करते हैं खेसारी लाल यादव जैसे गायक को जिन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री को देश और दुनिया में पहुंचाया."

 

Trending news