UPSC टॉपर इशिता किशोर यूपी में संभालेंगी जिम्‍मेदारी, 14 युवा IAS योगी सरकार में देंगे सेवाएं
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1941588

UPSC टॉपर इशिता किशोर यूपी में संभालेंगी जिम्‍मेदारी, 14 युवा IAS योगी सरकार में देंगे सेवाएं

UP News : केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DOPT) ने यूपीएससी 2022 बैच के आईएएस अफसरों को प्रादेशिक कैडर एलॉटमेंट को मंजूरी दे दी है. ऐसे में यूपी में 14 युआ अफसरों की एंट्री होने जा रही है. 

UPSC टॉपर इशिता किशोर यूपी में संभालेंगी जिम्‍मेदारी, 14 युवा IAS योगी सरकार में देंगे सेवाएं

UP News : यूपी में युवा आईएएस अफसरों की एंट्री होने जा रही है. यूपीएससी (UPSC) की टॉपर रहीं इशिता किशोर समेत 14 नए आईएएस अफसर उत्‍तर प्रदेश में सेवाएं देंगे. UPSC 2022 बैच को प्रादेशिक कैडर का एलॉटमेंट मंजूर कर लिया गया.  

इनको मिला यूपी कैडर 
केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DOPT) ने कैडर अधिसूचना जारी कर दिया है. इसके मुताबिक, 2022 बैच की टॉपर इशिता किशोर, स्मृति मिश्रा को यूपी कैडर मिला है. इसके साथ ही स्वाति शर्मा, वैशाली, गुंजिता अग्रवाल, अनुभव सिंह, शिशिर कुमार सिंह, नारायणी भाटिया, महेंद्र सिंह, नितिन सिंह को भी यूपी कैडर मिला है. 

कौन हैं इशिता किशोर?
यूपीएससी सीएसई 2022 परीक्षा टॉप करने वाली इशिता किशोर श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से इकॉनमिक्स में ग्रेजुएट हैं. उन्हें अपने कॉलेज के मेधावी छात्रों में गिना जाता था. अपनी लगन और मेहनत से इशिता ने ना सिर्फ अपने परिवार का नाम रोशन किया है, बल्कि कॉलेज का परचम भी लहराया है.

Watch: गांव में घुसा 12 फीट लंबा अजगर, वीडियो देख गले में अटक जाएंगी सांसें

Trending news