UP Police result 2024: यूपी सिपाही भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की साइट कई घंटे रही ठप, यूजर्स हुए परेशान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2523835

UP Police result 2024: यूपी सिपाही भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की साइट कई घंटे रही ठप, यूजर्स हुए परेशान

UP Police result website to check: यूपी भर्ती पुलिस परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने के साथ ही UPPBPB साइट क्रैश हो गई. कई यूजर्स लॉगइन न होने की परेशानी बताते रहे. इसके चलते अभ्यर्थियों का काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

UP Police Constable Result 2024 Out

UP Police Constable Result 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए हुई लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने के बाद कटऑफ भी जारी हो गया है.  इस भर्ती में जो उम्मीदवार शामिल हुए थे वो आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर नतीजे चेक कर सकते हैं. 60, 244 पदों के लिए करीब तीन गुना अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं, जिन्हें अब PET और PST टेस्ट से गुजरना होगा.

दिसंबर के तीसरे हफ्ते में फिजिकल टेस्ट होगा. देखिए फिजिकल टेस्ट की कटऑफ लिस्ट. रिजल्ट का ऐलान होने के बाद UPPBPB साइट क्रेश हो गई है. लोड के चलते साइट खुल ही नहीं रही है.बोर्ड ने अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि परीक्षा से संबंधित जानकारियों के लिए बोर्ड की वेबसाइट का अवलोकन करते रहें.

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का कटऑफ जारी, सामान्य वर्ग का 214 तो EWS का सबसे कम, देखें पूरी लिस्ट

दिसंबर के तीसरे हफ्ते
कट ऑफ लिस्ट में वरिष्ठता के आधार पर तीन गुना अभ्यर्थियों (1,74,316) को चयनित करके दिसंबर के तीसरे हफ्ते में दस्तावेजों का परीक्षण और शारीरिक मानक परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. अनुमान के मुताबिक फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और फिजिकल एन्ड्योरेंस टेस्ट (PET) की शुरुआत 15 दिसंबर 2024 से की जा सकती है.

ऐसे चेक करें रिजल्‍ट  (How To Check UP Police Result)
अभ्‍यर्थियों को सबसे पहले यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद अभ्‍यर्थी “कांस्टेबल भर्ती 2024 रिजल्ट” के लिंक पर जाकर क्लिक करें. अपना पंजीकरण नंबर व जन्मतिथि के साथ दर्ज करें. ऐसा करने के बाद अभ्‍यर्थी का रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा. 

अगस्‍त में आयोजित हुई थी परीक्षा (UP Police Result Exam Date 2024)
यूपी पुलिस कांस्‍टेबल भर्ती के लिए अगस्‍त महीने में दो चरणों में लिख‍ित परीक्षा आयोजित की गई थी. 23 अगस्‍त से 31 अगस्‍त तक पांच दिवसीय परीक्षा में करीब 48 लाख से ज्‍यादा अभ्‍यर्थी शामिल हुए थे. यूपी के 67 जिलों में 1174 परीक्षा केंद्रों पर एग्‍जाम कराया गया था. इसके बाद उत्‍तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्‍नति बोर्ड ने दो नवंबर को परीक्षा का फाइनल आंसर की जारी कर दिया. आंसर की जारी होने के बाद अभ्‍यर्थी रिजल्‍ट का इंतजार कर रहे थे, जो जारी कर दिया गया है.  

और भी पढ़ें

UP Police Result 2024 Highlights: यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट और कटऑफ जारी, यहां देखें पल-पल का अपडेट

Trending news