UP IAS Transfer: योगी सरकार ने इससे पहले सोमवार को भी तीन आईएएस अफसरों के तबादले किए थे. साल 2012 बैच के आईएएस अधिकारी मनोज कुमार को अपर आयुक्त बरेली मंडल बनाया गया था.
Trending Photos
UP IAS Transfer: देश में आज बजट जारी होने के बाद एक बार फिर यूपी की योगी सरकार ने कई अधिकारियों के तबादले कर दिए. योगी सरकार ने बुधवार को तीन आईएएस अफसरों को इधर से उधर कर दिया. आईएएस प्रेरणा सिंह को ACEO ग्रेटर नोएडा बनाया गया है. वहीं, आईएएस सुधीर कुमार को कानपुर का नगर आयुक्त कानपुर बनाया गया है. आईएएस दीक्षा जैन सीडीओ फिरोजाबाद को कानपुर नगर का सीडीओ बनाया गया है. वहीं, आईएएस शत्रुघन वैश्य को सीडीओ फिरोजाबाद बनाया गया है. आईएएस शिव प्रसाद को निदेशक अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम बनाया गया है. पीसीएस अफसर सिद्धार्थ सिटी मजिस्ट्रेट लखनऊ को कानपुर का नया एडीएम बनाया गया है.
दो दिन पहले भी हुए थे तबादले
बता दें कि योगी सरकार ने इससे पहले सोमवार को भी तीन आईएएस अफसरों के तबादले किए थे. साल 2012 बैच के आईएएस अधिकारी मनोज कुमार को अपर आयुक्त बरेली मंडल बनाया गया था. साल 2016 बैच के आईएएस अधिकारी शैलेश कुमार उपाध्यक्ष मुरादाबाद विकास प्राधिकरण को आरएफसी का भी अतिरिक्त प्रभार दिया था. साल 2009 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ. अखिलेश कुमार मिश्र को विशेष सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण से संयुक्त निर्वाचन आयुक्त लखनऊ बनाया गया था.
कई डीएम भी बदले गए थे
बता दें कि पिछले दिनों आईएएस अफसर अनुराज जैन को सीडीओ महराजगंज बनाया गया था. वहीं, आईएएस प्रणता ऐश्वर्या को सीडीओ अंबेडकर नगर बनाया गया था. इससे पहले यूपी में कई जिलों के जिलाधिकारी बदल दिए गए थे, जिसमें बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, मुरादाबाद, लखीमपुर खीरी और बांदा समेत कई जिले शामिल थे. आईएएस राजागणपति आर को सिद्धार्थनगर और आईएएस पवन अग्रवाल को बलरामपुर का डीएम बनाया गया था. आईएएस अनुज कुमार सिंह को मुरादाबाद, अभिषेक आनंद को सीतापुर, आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल को लखीमपुर खीरी, आईएएस नागेंद्र सिंह को बांदा, आईएएस शिवशरनप्पा जीएन को डीएम चित्रकूट बनाया गया था.
NPS in Budget 2024: पुरानी पेंशन की टेंशन खत्म, NPS यानी नई पेंशन पर सरकार ने बजट में किया बड़ा ऐलान