UP Weather Update: छठ पर छकाएंगे सूर्य देवता? नोएडा-लखनऊ में धुंध ने डाला डेरा, जानें यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2503668

UP Weather Update: छठ पर छकाएंगे सूर्य देवता? नोएडा-लखनऊ में धुंध ने डाला डेरा, जानें यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम

UP Weather update: देश राजधानी दिल्ली-NCR में दिवाली के बाद भी गुलाबी ठंड का अहसास नहीं हो रहा है. हालांकि तापमान में थोड़ी गिरावट आई है लेकिन सर्दी अभी गायब सी है. दिन के वक्त लोगों को गर्मी का अहसास हो रहा है. सुबह और शाम हल्का धुंध और स्मॉग देखने को मिल रहा है. हालांकि आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है.

Weather Update Today

UP Weather Today, लखनऊ: देशभर में कई जगह पर सर्दी ने दस्तक दे दी है तो कई जगह पर अभी भी इसका इंतजार है. नवंबर का महीना शुरू हो चुका है लेकिन अभी भी मौसम में बहुत कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिला है. हालांकि आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. सुबह स्माग के चलते सुबह में विजिबिलिटी काफी कम रहती है. नोएडा में आज सुबह हल्का कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग के मुताबिक छठ के मौके पर यूपी बिहार के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. छठ पूजा से पहले सर्दी भी दस्तक देती नजर आ रही है. हालांकि अभी भी रात में तापमान दिन के मुकाबले कम दर्ज किया जाने लगा है. आइए जानते हैं कि छठ के मौके पर यूपी में मौसम कैसा रहने वाला है.

यूपी में आज में कैसा रहेगा मौसम?

पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में गुरुवार को मौसम शुष्क रहेगा. सुबह-सुबह धुंध और पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्का कोहरा भी छाया रहेगा. नवंबर की शुरुआत से ही पूरे प्रदेश में तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. राजधानी लखनऊ में देर सुबह धुंध छाई दिखाई दी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज मौसम साफ होने के आसार हैं. इसके अलावा प्रयागराज, वाराणसी, मऊ, गोरखपुर, बलिया, बहराइच, बरेली, पीलीभीत और मेरठ में भी हल्की धुंध नजर आई. वहीं ज्यादातर शहरों में मौसम साफ रहने की पूरी संभावना है.

छठ पर यूपी में कैसा रहेगा मौसम?

छठ महापर्व के दौरान दिल्ली, यूपी में बारिश की कोई भी संभावना नहीं है. हालांकि, दिल्ली, यूपी और बिहार के कुछ हिस्सों में धुंध और हल्के बादल रहने की संभावना है. मौसम विभाग 8 नवंबर से 15 नवंबर के बीच ठंड की दस्तक देने के संकेत दे रहा है. मौसम रहेगा शुष्क यूपी में आज पश्चिमी और पूर्वी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रह सकता है. सुबह के समय धुंध छाने के अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्का से मध्यम कोहरा होने की भी संभावना है. प्रदेश में भी नवंबर माह शुरू होते ही धीरे-धीरे गिरावट शुरू हो गई है. कई क्षेत्रों में न्यूनतम पारा 20 डिग्री के नीचे आने लगा है.

मौसम विभाग का कहना है कि वहीं 7 नवंबर को छठ के मौके पर मौसम शुष्क रहेगा. वहीं, कई जगह पर हल्का कोहरा भी छाएगा. 7 से 9 नवंबर तक मौसम का इसी तरह रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक, 10 नवंबर के बाद तापमान में तेजी से गिरावट आ सकती है. आईएमडी के अनुसार, गुरुवार की सुबह और शाम के समय हल्का कोहरा रह सकता है. अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री तक रहेगा. अगले एक हफ्ते तक तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव बना रह सकता है.

अधिकतम तापमान-पिछले 24 घंटों का अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री सेल्सियस झांसी में रिकॉर्ड किया गया.

न्यूनतम तापमान-पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 16.0 डिग्री सेल्सियस मुजफ्फरनगर में रिकॉर्ड किया गया.

यह भी पढ़ें:Cloud Bursting: क्या होता है बादलों का फटना?, आसान भाषा में समझें
यह भी पढ़ें: Diet In Rainy Season: बारिश में क्या खाएं और क्या न खाएं? जानें मानसून के लिए परफेक्ट डाइट

Trending news