UP Rains Alert: मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में मौसम का मिजाज बदल जायेगा. इसके चलते ठंड का एहसास भी होने लगेगा,ठंडी हवाएं भी चलेंगी, और कुछ दिनों मे तापमान मे भी गिरावट होगी. मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है. जानें आज कैसा रहेगा मौसम..
Trending Photos
UP Weather Update,लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अच्छी खासी सर्दी पड़ रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 11 दिसंबर के बाद से ठंड और बढ़ सकती है. इसके साथ ही यूपी में कोहरे का प्रकोप भी बढ़ेगा. मौसम विभाग ने प्रदेश में आने वाले कुछ दिनों में ठंड के तेज होने और तापमान में गिरावट की भविष्यवाणी की है तो वहीं, आठ और नौ दिसंबर को कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है. बारिश होने से तापमान में गिरावट आ सकती है यूपी के कई जिलों में बारिश के होने से कड़ाके की ठंड शुरू हो जाएगी.
आज, 6 दिसंबर को कैसा रहेगा यूपी का मौसम?
आज यानी 6 दिसंबर को यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. यूपी में कहीं-कहीं पर सुबह के समय छिछला से मध्यम कोहरा छाया रह सकता है. कोई चेतावनी नहीं है. यूपी में 6 दिसंबर से फेंगल तूफान का असर दिखाई पड़ेगा और पुरवा हवाएं चलेंगी. इसके बाद प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में तापमान में क्रमश: गिरावट के साथ मध्यम से घना कोहरा देखने को मिलेगा. प्रदेश में तेज हवाएं (20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की गति) से चल सकती है.
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम
प्रदेश में 7,8 और 9 दिसंबर को मौसम शुष्क रह सकता है. राज्य के अलग-अलग स्थानों पर देर रात और सुबह के समय घना कोहरा छाया रहने का अनुमान है. कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. रात और सुबह के समय छिछला से मध्यम कोहरा रहेगा तथा बाद में आसमान साफ रहेगा.पिछले 24 घंटे में सबसे कम न्यूनतम तापमान 9.0 अयोध्या में रिकॉर्ड किया गया.6 दिसंबर को यूपी के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में सुबह के समय कहीं-कहीं छिछला से मध्यम कोहरा होने की संभावना है.मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक प्रदेश में चल रही तेज पछुआ हवाओं के आगामी 48 घण्टों तक जारी रहने के कारण तापमान में थोड़ी और गिरावट आने की संभावना है.
05 day RF forecast and Warning Maps pic.twitter.com/haR27T5Np1
— Meteorological Centre Lucknow (@CentreLucknow) December 5, 2024
7,8, और 9 दिसंबर को बारिश
पश्चिमी दिशा से उत्तर-पश्चिमी भारत की तरफ बढ़ रहे एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते 8-9 दिसंबर के दौरान प्रदेश के मौसम को प्रभावित करने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. मौसम विशेषज्ञों ने 8 दिसंबर से मैदानों में सर्दी की पहली बारिश (UP Rains) होने के संभावना जताई है. इसके कारण प्रदेश के तराई व संलग्न इलाकों में कहीं-कहीं बूंदा बांदी के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. 9 दिसंबर को कहीं-कहीं पर बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है. मुरादाबाद, अमरोहा, रामपुर, बिजनौर और संभल में आज से मौसम बदल सकता है. 11 दिसंबर के बाद यूपी में कड़ाके की सर्दी शुरू हो सकती है
अधिकतम तापमान
पिछले 24 घंटों का अधिकतम तापमान 31.1 डिग्री सेल्सियस वाराणसी में रिकॉर्ड किया गया.
न्यूनतम तापमान
पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस अयोध्या में रिकॉर्ड किया गया.
इस दिन से शुरू होगी कड़ाके की ठंड
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मौसम में 11 दिसंबर से मौसम में बदलाव शुरू हो जाएगा. विभाग ने बताया कि नए वेस्टर्न डिस्टरबेंस के बनने से उत्तर-पश्चिम यूपी में सर्द हवाएं शुरू हो जाएंगी, जिससे तापमान में गिरावट होगी और कंपकंपा देने वाली कड़ाके की ठंड की शुरुआत होगी.