UP Weather Update: यूपी में अब कंपकंपी छुराएगी ठंड, मुजफ्फरनगर समेत 12 जिलों में शीतलहर की भविष्यवाणी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2558842

UP Weather Update: यूपी में अब कंपकंपी छुराएगी ठंड, मुजफ्फरनगर समेत 12 जिलों में शीतलहर की भविष्यवाणी

Uttar Pradesh Weather Forecast 15 December 2024: उत्तर प्रदेश में लगातार ठिठुरन बढ़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, सहारनपुर, शामली समेत कई जिलों में शीत लहर चली. वहीं प्रदेश में तापमान गिरने से कड़ाके की ठंड भी पड़ सकती है. जानें मौसम का हाल.

UP Weather Update

Cold wave alert in UP Weather Today, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अब ठंड बढ़ने लगी है. अयोध्या समेत कई शहरों में रविवार को तापमान में गिरावट दर्ज की गई. अयोध्या में तो न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. इतना ही नहीं, अब शीतलहर का सिलसिला भी शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने रविवार को प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर चलने की संभावना जताई है. हालांकि संडे को वेस्ट यूपी की जगह पूर्वांचल ज्यादा ठंडा रहा.

मौसम विज्ञान के मुताबिक, यानी रविवार को सहारनपुर, शामली, बागपत और मुजफ्फरनगर में शीत लहर का असर दिखा. जबकि राजधानी (Luckow ka Mausam) लखनऊ सहित आस-पास के क्षेत्र में सुबह और रात में कोहरा छाया रहा. शनिवार को लखनऊ में न्यूनतम तापमान 6.2℃ रिकॉर्ड किया गया है, जबकि अधिकतम तापमान 23.6℃ रहा. 

कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
मौसम विभाग की मानें तो आज यानि रविवार को उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने वाला है. देर रात और सुबह के समय राज्य में अलग-अलग स्थानों पर छिछला से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है. इतना ही नहीं पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं और पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की गई है. अब अगर 16 दिसंबर के मौसम की बात करें तो सोमवार को भी यूपी में देर रात और सुबह के समय अलग-अलग जगहों पर घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं. ठीक ऐसा ही मौसम 17 से 20 दिसंबर तक रहने वाला है. 

शीत लहर का अलर्ट
मौसम विभाग की मानें तो रविवार को गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, सहारनपुर, शामली, बागपत और मुजफ्फरनगर में शीत लहर चलने की संभावना है. इसके साथ ही बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और उसके आसपास के इलाकों में भी शीत लहर चलने की संभावना है. वहीं अब प्रदेश में लगातार तापमान लुढ़कता जा रहा है. अयोध्या में सबसे कम 3℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

वहीं, बरेली में 4.4℃, नजीबाबाद में 4.5℃, गोरखपुर में 4.8℃, चुर्क में 4.8℃, बुलंदशहर में 5℃ और बहराइच में 5.2℃ न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया.

यह भी पढ़ें:  ठंड में नहीं ठिठुरेंगे यूपी के बेसहारा गरीब, शीतलहर के लिए योगी सरकार का 20 करोड़ का स्पेशल प्लान

Trending news