Uttar Pradesh Weather Updates: मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक कई जिलों में रविवार के दिन भी बारिश होने की संभावना है. अगले तीन दिनों तक आंधी व बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है.
Trending Photos
Weather of UP: उत्तर प्रदेश के लोगों को जल्दी ही गर्मी से थोड़ी राहत मिलने सकती है. गर्मी और बढ़ रहे तापमान के बीच मौसम विभाग ने अच्छी खबर दी हैय आज यानी 14 अप्रैल से 15 अप्रैल तक बारिश होने, आंधी तूफान व ओले गिरने की विभाग की ओर से चेतावनी दी गई है. अगले 3 घंटों में अलीगढ़, बुलंदशहर, जी.बी.नगर, गाजियाबाद, हापुड समेत अधिकांश स्थानों पर तेज आंधी आने, ओलावृष्टि होने की संभावना जताई गई है. अगले 3 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में गरज के साथ ओलावृष्टि होने के भी आसार हैं. ये जिले हैं अलीगढ़, अमरोहा, बागपत, बिजनौर बुलंदशहर, जी. बी. नगर, गाजियाबाद , हापुड़, मथुरा, मेरठ, संभल और आस पास के इलाके.
UP के इन जिलों में चलेगी तेज हवा
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से प्रदेश में कहीं बारिश तो कहीं पर तेज हवा चलनी शुरू हो चुकी है. शनिवार की बात करें तो झांसी और आसपास के क्षेत्रों में ओलावृष्टि हुई. दूसरी ओर इटावा, गाजीपुर से लेकर हरदोई, हमीरपुर, कानपुर व पास के क्षेत्रों में बारिश रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग की ओर से आज यानी रविवार के दिन पश्चिमी यूपी के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, कई जिलों में रविवार को भी बारिश होने की संभावना है.
प्रदेश के इन जिलों में तेज हवा और ओले गिरने के आसार
मौसम विभाग के अनुसार बादल गरजने व बिजली गिरने की जिन जगहों पर आसार हैं वो हैं-
पीलीभीत, रामपुर,आगरा
अमरोहा, बरेली, बिजनौर
कासगंज, मुरादाबाद
एटा और फिरोजाबाद के आसपास के क्षेत्र
मौसम विभाग के अनुसार 14 अप्रैल को पश्चिमी यूपी की कुछ स्थानों पर बारिश के साथ ही गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. पूर्वी उत्तर प्रदेश की कुछ जगहों पर बारिश व गरज चमक के साथ बूंदाबांदी के आसार है.
वहीं यूपी के इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
सहारनपुर, मेरठ, ज्योतिबाफुले नगर
मुरादाबाद, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर
अलीगढ़, मथुरा, महामायानगर, एटा
फिरोजाबाद, इटावा, मैनपुरी, जालौन
औरैया, झांसी और ललितपुर
आने वाले दो दिनों में तेज रफ्तार से आंधी बह सकती है और झमाझम बारिश भी हो सकती है. ओले गिरने की भी पूरी संभावना है.
कहां कितना तापमान रहा आइए जानें
राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां पर शनिवार को
अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
हरदोई में शनिवार को
अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
कानपुर में शनिवार को
अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
लखीमपुर खीरी में शनिवार को
अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.