Lucknow Raj Bhavan: यूपी की राजधानी लखनऊ में राजभवन के सामने सड़क पर एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया है. महिला अपने पति के साथ रिक्शे से प्रसव के लिए अस्पताल जा रही थी, उसी दौरान तेज प्रसव पीड़ा होने लगी. राह चल रही महिलाओं ने प्रसव करवाया. इस दौरान नवजात बच्चे की मौत हो गई. जानें पूरा मामला...
Trending Photos
Lucknow Big News: उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में राजभवन के सामने रोड पर एक महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया. महिला रिक्शे से पति के साथ अस्पताल जा रही थी. अचानक तेज प्रसव पीड़ा होने के कारण महिला को रिक्शे से उतरना पड़ा. सड़क से गुजरने वाली महिलाओं ने इस महिला की मदद की और वहीं सड़क पर प्रसव करवाया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा. वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने इस मामले का संज्ञान लिया और महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया. इस दौरान नवजात शिशु की मौत हो गई.
खबर विस्तार से
राजभवन के गेट नंबर 13 के सामने आज दोपहर गर्भवती महिला ने सड़क पर बच्चे को जन्म देकर स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोल दी. महिला पति के साथ रिक्शे से अस्पताल जा रही थी तभी उसे लेबर पेन हुआ और आसपास की महिलाओं की मदद से सड़क पर ही उसकी डिलीवरी कराई गई. हालांकि, प्रीमेच्योर होने की वजह से नवजात की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को जांच के आदेश दिए. महिला का हाल-चाल लेने डिप्टी सीएम अपनी पत्नी नम्रता पाठक के साथ अस्पताल पहुंचे और उसके इलाज की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई. यही नहीं, महिला के पति को अपनी गाड़ी में बैठकर बैकुंठ धाम तक ले गए और बच्चे के शव का क्रियाकर्म कराया.
ये खबर भी पढ़ें- Krishna Janmashtami Special 2023: ये है दुनिया का सबसे रहस्यमयी मंदिर, भूख से दुबली हो जाती है भगवान की मूर्ति
एक तो उप्र की राजधानी लखनऊ, उस पर राजभवन के सामने… फिर भी एंबुलेंस के न पहुँचने की वजह से एक गर्भवती महिला को सड़क पर शिशु को जन्म देना पड़ा।
मुख्यमंत्री जी इस पर कुछ बोलना चाहेंगे या कहेंगे ‘हमारी भाजपाई राजनीति के लिए बुलडोज़र ज़रूरी है, जनता के लिए एंबुलेंस नहीं।’… pic.twitter.com/01v1TBeQCv
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 13, 2023
मूल रूप से बाराबंकी निवासी बृजेश कुमार सोनी करीब 17 साल से यहां माल एवेन्यू में रहकर मजदूरी करते हैं. उनकी पत्नी रूपा गर्भवती थी. आज दोपहर वह पत्नी को रिक्शा से अस्पताल ले जा रहे थे, तभी यह घटना हुई. फिलहाल रूपा को हजरतगंज स्थित झलकारीबाई अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. महिला 4.5 महीने की गर्भवती थी. घर पर अचानक पेट में दर्द होने लगा. पति के साथ रिक्शे से झलकारी बाई अस्पताल के लिए आ रही थी. पेट में अधिक दर्द होने के कारण रिक्शे से उतरना पड़ा. वहीं राजभवन के सामने राहगीर महिलाओं की मदद से डिलीवरी करवाई गई. इस दौरान नवजात शिशु की मौत हो गई. महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
Watch: सैर पर निकले युवक पर सरेराह फायरिंग, सामने आया हमले का CCTV VIDEO