UP CMO Transfer:गाजियाबाद से प्रतापगढ़ तक 7 सीएमओ हटाए गए, यूपी में डिप्टी सीएम ने 15 मुख्य चिकित्सा अधिकारियों का किया तबादला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2341684

UP CMO Transfer:गाजियाबाद से प्रतापगढ़ तक 7 सीएमओ हटाए गए, यूपी में डिप्टी सीएम ने 15 मुख्य चिकित्सा अधिकारियों का किया तबादला

UP CMO Transfer: आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर के बाद अब स्वास्थ्य महकमें में ताबड़तोड़ तबादले किए गए हैं. गुरुवार को 8 सीएमओ समेत 15 चिकित्सा अधिकारियों के ट्रांसफर किए गये हैं. गाजियाबाद, प्रतापगढ़, कौशांबी, आजमगढ़ और बागपत, महराजगंज और सहारनपुर के सीएमओ हटाए गए हैं. 

UP CMO Transfer

UP CMO Transfer: आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर के बाद अब स्वास्थ्य महकमें में ताबड़तोड़ तबादले किए गए हैं.  गुरुवार को 8 सीएमओ समेत 15 चिकित्सा अधिकारियों के ट्रांसफर किए गये हैं. गाजियाबाद, प्रतापगढ़, कौशांबी, आजमगढ़ और बागपत, महराजगंज और सहारनपुर के सीएमओ हटाए गए हैं. 

किसे मिली कमान
डॉक्टर अशोक कटारिया मेरठ से सीएमओ बने हैं. डॉ अखिलेश मोहन गाजियाबाद के सीएमओ बने. डॉक्यर संजय कुमार को कौशांबी का सीएमओ बनाया गया है. जबकि प्रवीण कुमार सहारनपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी बने हैं. नीचे पूरी लिस्ट देख सकते हैं. डॉ अच्युत मोहन सीएमओ प्रतापगढ़ बनाए गए. डॉ तीरथ लाल सीएमओ बागपत बनाए गए. डॉ अशोक कुमार सीएमओ आजमगढ़ बनाए गए. डॉ प्रवीण कुमार सहारनपुर के नए सीएमओ बने.

कौन कहां का बना सीएमओ
डा अच्युत मोहन - सीएमओ प्रतापगढ़
डॉक्टर अशोक कटारिया - मेरठ से सीएमओ 
डॉ अखिलेश मोहन - गाजियाबाद के सीएमओ 
डॉक्टर संजय कुमार -  कौशांबी 
डॉ अच्युत मोहन - सीएमओ प्रतापगढ़ 
डॉ तीरथ लाल - सीएमओ बागपत 
डॉ अशोक कुमार - सीएमओ आजमगढ़ 
डॉ प्रवीण कुमार - सहारनपुर के नए सीएमओ बने.

इन 7 सीएमओ को हटाया गया
गाजियाबाद के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर भवतोष शंखधर को वरिष्ठ परामर्शदाता, मंडलीय चिकित्सालय, मुरादाबाद, कौशांबी के सीएमओ सुष्पेंद्र कुमार को वरिष्ठ परामर्शदाता, जिला चिकित्सालय गाजियाबाद,  महावीर सिंह मुख्य चिकित्साधिकारी बागपत, इंद्र नारायण तिवारी मुख्य चिकित्साधिकारी आजमगढ़ को वरिष्ठ परामर्शदाता जिला संयुक्त चिकित्सालय शामली, नीना वर्मा  मुख्य चिकित्साधिकारी महराजगंज  को संयुक्त निदेशक, परिवार कल्याण महानिदेशक लखनऊ बनाया गया है. 

fallback

 

वहीं, डॉक्टर अखिलेश मोहन वर्तमान में मेरठ मुख्य चिकिक्साधिकारी थे, जबकि अच्युत नारायण मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ओपेके चिकित्सालय बस्ती, संजय कुमार अपर मुख्य चिकित्साधिकारी देविरया, तीरथ लाल अपर मुख्य चिकित्साधिकारी प्रयागराज, अशोक कुमार अपर मुख्य चिकित्साधिकारी बलिया, प्रवीण कुमार वरिष्ठ परामर्शदाता जिला चिकित्सालय सहारनपुर, अशोक कुमार वरिष्ठ पारमर्शदाता पीएल शर्मा जिला चिकित्सालय मेरठ और दिलीप सिंह अपर मुख्य चिकित्साधिकारी अयोध्या में तैनात थे. 

यह भी पढ़ें - सांसदों का अहंकार ले डूबा... यूपी बीजेपी के नेताओं ने पीएम मोदी को बताई हार की चौंकाने वाली वजह

यह भी पढ़ें - यूपी में दो लड़कों की जोड़ी फिर होगी साथ, विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी के वोटों में सेंध लगाने की तैयारी

 

 

 

 

Trending news