उत्तर प्रदेश में 31 चिकित्साधिकारियों के तबादले, बलरामपुर अस्पताल के नए निदेशक के रूप में डॉ. पवन ने संभाला पदभार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2147024

उत्तर प्रदेश में 31 चिकित्साधिकारियों के तबादले, बलरामपुर अस्पताल के नए निदेशक के रूप में डॉ. पवन ने संभाला पदभार

यूपी के बलरामपुर अस्पताल के सीएमएस समेत 31 चिकित्साधिकारियों का तबादला किया गया है. जारी आदेश के अनुसार डॉ. पवन कुमार अरुण को बलरामपुर अस्पताल का नया निदेशक नियुक्त किया गया है.

 Transfer of doctors

गुरूवार को चिकित्साधिकारियों के तबादले से सबंधित आदेश शासन के विशेष सचिव शिवसहाय अवस्थी द्वारा जारी कर दिया गया है. यूपी के बलरामपुर अस्पताल के सीएमएस समेत 31 चिकित्साधिकारियों का तबादला किया गया है. जारी आदेश के अनुसार डॉ. पवन कुमार अरुण को बलरामपुर अस्पताल का नया निदेशक नियुक्त किया गया है. इसस पहले डॉ. पवन कुमार अरुण 
अयोध्या मंडल के अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के पद पर सेवा प्रदान कर रहे थे. दूसरी तरफ श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल के वरिष्ठ परामर्शदाता डा. एनबी सिंह को बलरामपुर अस्पताल का नया मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) बनाया गया है. इतना ही नहीं इसके अलावा संयुक्त निदेशक ग्रेड के 31 चिकित्साधिकारियों के तबादले किए गए हैं.

बता दें कि डा. रश्मि गुप्ता को सिविल अस्पताल में ही मुख्य परामर्शदाता, डा. संजू अग्रवाल को सीएमएस जिला महिला चिकित्सालय उन्नाव से कानपुर मंडल का एडी, डा. अभिलाषा मिश्रा सीएमएस रामपुर को महानिदेशालय में अपर निदेशक, डा. रेखा रानी को ललितपुर से एडी चित्रकूट मंडल, डा. साधना अग्रवाल को प्रधानाचार्य आरएचएफडब्ल्यूटीसी बरेली से बरेली के मानसिक चिकित्सालय का प्रभारी निदेशक नियुक्त किया गया है.

Trending news