UP Rain Alert: बारिश के बाद शीतलहर का कहर, नोएडा से श्रावस्ती तक यूपी के 43 जिलों में बारिश से बिगड़ा मौसम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2549945

UP Rain Alert: बारिश के बाद शीतलहर का कहर, नोएडा से श्रावस्ती तक यूपी के 43 जिलों में बारिश से बिगड़ा मौसम

UP Rain Alert: उत्तर प्रदेश में मौसम लगातार बदल रहा है. रविवार को हुई बारिश ने ठिठुरन बढ़ा दी है. यूपी में सोमवार को लखनऊ समेत कई जिलों में हल्की बारिश के बाद शीत लहर की आहट है. मौसम वैज्ञानिक की मानें तो मंगलवार को न्यूनतम तापमान में गिरावट हो सकती  है. 

UP Rain Alert

UP Rain Alert/लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अब आने वाले दिन शीतलहर के साथ ठिठुरन बढ़ाएंगे. रविवार को प्रदेश के नोएडा-गाजियाबाद समेत कई जिलों में बारिश हुई. सोमवार को भी कई जिलों में बूंदाबांदी ने तेज हवाओं के साथ सर्दी बढ़ा दी. देर रात और सुबह भोर के समय घना कोहरा होने का भी अलर्ट जारी भी चिंता बढ़ाने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों तक 43 जिलों से ज्यादा में हल्की बारिश हो सकती है. बारिश के बाद तापमान में गिरावट के साथ ही ठंड भी बढ़ सकती है. 

आज 9 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम

आज यानी 9 दिसंबर को यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. यूपी में कहीं-कहीं पर सुबह के समय छिछला से मध्यम कोहरा छाया रह सकता है. देर रात और सुबह के समय कहीं-कहीं घा कोहरा छाया रह सकता है. बता दें कि प्रदेश में न्यूनतम तापमान 7℃ तक लुढ़क गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान की मानें तो सोमवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रह सकता है. कुछ जगहों पर सुबह धुंध, मध्यम से घने स्तर का कोहरा रह सकता है. शाम व रात में स्मॉग-धुंध का अनुमान है तो वहीं पहाड़ों की बर्फबारी से आने वाली ठंडी हवाएं मौसम के मिजाज को पूरी तरह बदल देने वाला है.

मेरठ के मौसम का हाल
मेरठ में तीन दिनों से उत्तर-पश्चिमी सर्द हवाओं के प्रभाव से तापमान में गिरावट आई है. मौसम में बदलाव शनिवार शाम से शुरू होगा, जिससे कुछ क्षेत्रों में हल्का कोहरा 9-10 दिसंबर को बारिश की संभावना है.  मेरठ में सबसे कम 5.4℃ न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है.

इन जिलों में बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को लखीमपुर खीरी, बहराइच, बाराबंकी, श्रावस्ती, लखनऊ और उन्नाव समेत करीब 43 जिलों में बारिश हो सकती है. प्रयागराज, जौनपुर,प्रतापगढ़, कौशांबी, आजमगढ़, संतकबीरनगर, गोरखपुर, महराजगंज, कुशीनगर और देवरिया, मऊ, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, संतरविदास नगर, मिर्जापुर और सोनभद्र में बारिश हो सकती है. बारिश के चलते आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट हो सकती है. बता दें कि मेरठ में सबसे कम 5.4℃ न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है. साथ ही अयोध्या और बरेली में 6℃, शाहजहांपुर में 6.2℃, मुजफ्फरनगर में 7℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.  

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

प्रदेश में 10 और 11 दिसंबर को मौसम शुष्क रह सकता है. यूपी में घना कोहरा छाया रहेगा. प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में तापमान में क्रमश: गिरावट के साथ मध्यम से घना कोहरा देखने को मिलेगा. राज्य के अलग-अलग स्थानों पर देर रात और सुबह के समय घना कोहरा छाया रहने का अनुमान है. कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. रात और सुबह के समय छिछला से मध्यम कोहरा रहेगा तथा बाद में आसमान साफ रहेगा. 11 दिसंबर के बाद यूपी में कड़ाके की सर्दी शुरू हो सकती है.

अधिकतम तापमान- पिछले 24 घंटों का अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री सेल्सियस प्रयागराज में रिकॉर्ड किया गया.

न्यूनतम तापमान- पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस मेरठ में रिकॉर्ड किया गया.

Trending news