UP Weather Today: यूपी का मौसम 17 जनवरी 2025: उत्तर प्रदेश में शरीर कंपाने वाली ठंड का सितम जारी है. लखनऊ, सीतापुर, अयोध्या, लखीमपुर खीरी समेत अधिकतर जिलों में भीषण ठंड पड़ रही है। जिससे लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे यूपी में ठंड के साथ बारिश और कोहरे का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश से सर्दी का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों में कोहरा, बारिश और तापमान में गिरावट की संभावना है. शुक्रवार सुबह की शुरुआत नोएडा समेत कई जिलों में घने कोहरे के साथ हुई. सड़कों पर घने कोहरे की चादर में वाहन रेंगते हुए दिखाई दिए. यूपी में महाकुंभ के बीच प्रयागराज सहित 55 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की मानें तो इस घने कोहरे और ठिठुरन भरी ठंड से फिलहाल कुछ दिन राहत नहीं मिलने वाली. घने कोहरे की वजह से गुरुवार की सुबह राजधानी लखनऊ समेत प्रयागराज, आगरा आदि शहरों में दृश्यता 50 मी से भी कम रही.
यूपी की राजधानी लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, झांसी, मेरठ, गाजीपुर, मऊ, बलिया, बस्ती, बहराइच, गोरखपुर, देवरिया, सहारनपुर, अलीगढ़ और आगरा समेत कई जिलों में कोल्ड डे जैसी स्थिति है. राज्य में 18 जनवरी को वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की सक्रियता के कारण बादल छाए रहने और बारिश की संभावना है, जिससे बाद दिन के तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है.
उत्तर प्रदेश में शुक्रवार, 17 जनवरी को लखनऊ, प्रयागराज समेत 55 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में भी बूंदाबांदी और कोहरे का ओरेंज अलर्ट जारी किया है.मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी में अगले 48 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं आएगा, लेकिन न्यूनतम तापमान 2 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है. अनुमान के मुताबिक 48 घंटे के बाद सर्दी के सितम से राहत की उम्मीद है.
इन दोनों जिलों प्रयागराज और महाकुंभ में भव्य आयोजन के चलते देश-दुनिया से लोग आए हैं. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार प्रयागराज और उसके आसपास के जिले और महाकुंभ मेला क्षेत्र का तापमान न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस तक और अधिकतम 17 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना है. यहां का तापमान बहुत गिर गया है और ये जगह उत्तर प्रदेश की सबसे ठंडी जगहों में से एक बन गई है. साथ ही सर्द हवाएं भी चल रही हैं.
प्रयागराज में अगले सात दिनों में धूप, बादल और कोहरा के साथ जोरदार ठंड का आलम रहेगा. 17 जनवरी को एक बार फिर धूप खिलेगी. 18 जनवरी को आसमान साफ रहेगा और 19 जनवरी को एक बार फिर आसमान में बादल छा सकते हैं.
उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिले पिछले कुछ दिन से घने कोहरे और ठंड की चपेट में हैं. गुरुवार को सर्द हवाओं के चलते ठंड का सिलसिला जारी रहा. सुबह कोहरे के चलते लखनऊ, आगरा और प्रयागराज सहित कुछ में 50 मीटर से कम दृश्यता रही. गुरुवार को यूपी के कई जिलों में हुई बारिश ने ठंड और बढ़ा दी.
मौसम विभाग ने 17 जनवरी शुक्रवार को यूपी की राजधानी लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सोनभद्र, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, चंदौली, भदोही, गाजीपुर, जौनपुर, मऊ, आजमगढ़, देवरिया, बलिया, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज में घना कोहरा छाया रहेगा.
इसके अलावा यूपी के गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, हरदोई, सीतापुर, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अम्बेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, उन्नाव, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड,लखनऊ, कासगंज, बिजनौर, बरेली, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं जिले में घने कोहरे की संभावना जताई है.
यूपी के लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, गोरखपुर, वाराणसी, मेरठ, आगरा, सहारनपुर, झांसी, बांदा, बलिया, बस्ती और बहराइच समेत कई जिलों शीतलहर के कारण ठिठुरन और घना कोहरा देखने को मिल रहा है. पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के साथ-साथ मैदानी इलाकों में यूपी में भी कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है.
मौसम विभाग ने महाकुंभ को लेकर अगले सात दिनों के मौसम की जानकारी दी है. मौसम विभाग ने 17,18,19 जनवरी तक मौसम का हाल बताया है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में ठंड बढ़ेगी. घना कोहरा भी छाया रह सकता है. गलन भरी हवाओं और कोहरे के बीच इस बूंदाबांदी से दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है.
पिछले 24 घंटे की तापमान की बात करें तो सबसे ज्यादा तापमान 21.0 डिग्री सेल्सियस बांदा में रिकॉर्ड किया गया. न्यूनतम तापमान की बात करें तो सबसे कम 7.2 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर में रिकॉर्ड किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल ठंड और कोहरे से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। 21 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिससे पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। गुरुवार को गोंडा, नोएडा, बहराइच और लखनऊ समेत आसपास के जिलों में हुई हल्की बूंदाबांदी ने ठंड में और इजाफा कर दिया है.