School Timing after Summer Vacation 2024: बढ़ती गर्मी ने लोगों का जीना दूभर किया हुआ है. पारा चढ़ता जा रहा है और लोग बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच गर्मी की छुट्टियों के बाद अब प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूल जल्दी ही खुलने (UP School Holiday 2024) जा रहे हैं.
आइए जानें कि स्कूल की टाइमिंग क्या होगी और बच्चों की कक्षाओं का पूरा टाइम टेबल क्या है.
इसी झुलसती गर्मी के बीच प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों को गर्मी की छुट्टियों के बाद अब 28 जून से खोला जा रहा है.
शुरुआत के दो दिन यानी 28 और 29 जून को सुबह 7:30 से 10:00 बजे तक स्कूल का समय तय किया गया है. इसके बाद स्कूल सुबह 7:30 बजे से लेकर दोपहर के 01:30 बजे तक सोमवार पहली जुलाई से स्कूल खुलेंगे.
बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा निर्देशित है कि फूलों, रंगोली, गुब्बारों से विद्यालयों को सजाकर बच्चों का स्वागत करें. 15 जुलाई तक पुनः स्कूल चलो अभियान को संचालित कर दिया जाएगा.
आपको बता दें कि 36 साल बाद लखनऊ में ऐसा हुआ है कि जून की रात सबसे गर्म रही है. सोमवार-मंगलवार की रात को यहां पर न्यूनतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. जो कि सामान्य से 5.6 डिग्री ज्यादा था.
इसके पहले वर्ष 1998 की आठ जून को भी रात का तापमान 32.6 डिग्री दर्ज हुआ था. सोमवार की बात करें तो 46 डिग्री तापमान के साथ अधिकतम तापमान के 10 साल का रिकॉर्ड ध्वस्त हुआ. वर्ष 2014 की छह जून को 46.3 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ था.
इस बार सरकारी स्कूलों में 18 मई से गर्मी की छुट्टी शुरू हुई थी. इससे पहले हर साल 20 मई से गर्मी की छुट्टियां प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में शुरू होती थीं, जो कि 15 जून तक होती थी. इस साल गर्मी छुट्टी 18 मई से शुरू हुई थी.