Advertisement
photoDetails0hindi

CM Yogi Birthday: सीएम योगी आदित्यनाथ के बचपन की वो अनदेखी तस्वीरें, अजय सिंह बिष्ट कैसे संन्यासी से बने राजनेता

CM Yogi Birthday Special : बचपन की उनकी तस्वीरों को यहां देखिए. सीएम योगी आदित्यनाथ पहले एक सन्यासी बने और फिर राजनेता लेकिन उससे पहले वो अपने बचपन में एक सामान्य से दिखने वाले व्यक्ति थे. जीवन में हर एक भूमिका को सीएम योगी ने बड़ी ही सफलता से निभाई है.

1/7

साल 1998 था जब सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहली दफा लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी. इस तस्वीर में उनके चेहरे पर जीत की खुशी देखी जा सकती है.

2/7

नाथ पंत की दीक्षा लेने के बाद अजय कुमार बिष्ट को योगी बन गए. यह योगी आदित्यनाथ के रूप में उनकी तस्वीर देखिए.

3/7

सीएम योगी की इस तस्वीर को देखिए, पहचान पाना मुश्किल नहीं.

4/7

1991 में ऋषिकेश में ली गई तस्वीर है, जिसमें सीएम योगी अपने के साथ दिख रहे हैं जिनका नाम संदीप बिष्ट है.

5/7

यह स्कूल के दिनों में अपने दोस्तों के ग्रुप में सीएम योगी की तस्वीर है.

6/7

यह स्कूल के दिनों की सीएम योगी की तस्वीर है.

7/7

सीएम योगी की स्कूल के दिनों की तस्वीर देखिए, तब अजय कुमार बिष्ट के रूप में ऐसे दिखते थे.