वेलनेस सिटी को सुल्तानपुर रोड पर विकसित किया जा रहा है. लखनऊ विकास प्राधिकरण ने इसका ले आउट भी जारी कर दिया है.
इस वेलनेस सिटी को 1199 एकड़ जमीन पर विकसित किया जाएगा. जिसमें अलग-अलग सेवाओं के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से व्यवस्था की जाएगी.
362.41 एकड़ में फ्लैट (हाउसिंग ग्रुप) बनाए जाएंगे, इनकी संख्या करीब 10 हजार से ज्यादा होगी. इसे लखनऊ विकास प्राधिकरण विकसित नहीं करेगा. इसकी कमान निजी क्षेत्र के हाथ में होगी.
इसके अलावा करीब 77 एकड़ में 2000 प्लॉट विकसित किए जाएंगे. इनका साइट 700 से लेकर 3000 वर्ग फीट तक होगा. इन प्लॉट को लखनऊ विकास प्राधिकरण खुद बेचेगा.
इस कॉलोनी में 204 एकड़ में पार्क विकसित किए जाएंगे. जबकि 17 फीसदी एरिया में हरियाली होगी. लोगों को रहने और इलाज के अलावा अन्य सुविधाएं विश्वस्तरीय मिलेंगी.
यही नहीं कॉमर्शियल उपयोग के लिए भी 57.10 एकड़ जगह को रिजर्व रखा गया है. इसमें शॉपिंग मॉल, मार्केट और कॉम्प्लेक्स बनाए जाएंगे.
150 एकड़ में यहां हॉस्पिटल बनाए जाएंगे. अस्पतालों की इस पूरी कॉलोनी को ही वेलनेस सिटी का नाम दिया गया है. यहां मेडिकल दवाओं के बाजार भी होंगे.
वेलनेस सिटी में कई पार्कों का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए करीब 200 एकड़ जमीन छोड़ी जा रही है. ग्रीन
45.44 एकड़ जमीन कम्युनिटी यूटिलिटी के लिए है. इसमें पब्लिक टॉयलेट, पेट्रोल पंप, नलकूप, बिजलीघर जैसी चीजों को विकसित किया जाएगा. सर्विस एरिया के लिए भी 48.95 फीसदी जमीन होगी.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.