Hardoi News: बैंक मैनेजर से पैसे निकलवाने के लिए गिड़गिड़ाती रही महिला, नहीं पसीजा दिल, सदमे से मौत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2447151

Hardoi News: बैंक मैनेजर से पैसे निकलवाने के लिए गिड़गिड़ाती रही महिला, नहीं पसीजा दिल, सदमे से मौत

हरदोई में बैंक में एक बीमार महिला के फिंगरप्रिंट मैच न होने पर मैनेजर ने उसे पैसे देने से इनकार कर दिया. इस दौरान बीमार महिला की बैंक के अंदर ही मौत हो गई.

Hardoi News: बैंक मैनेजर से पैसे निकलवाने के लिए गिड़गिड़ाती रही महिला, नहीं पसीजा दिल, सदमे से मौत

Hardoi News: हरदोई जिले के टड़ियावां इलाके के पंजाब नेशनल बैंक की भडायल शाखा में रुपये निकालने पहुंची एक बीमार महिला की मौत हो गई. महिला अपने इलाज के लिए रुपये निकालने पहुंची थी. फिंगर प्रिंट मैच न होने पर बैंककर्मी ने पैसे निकालने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद परिजनों ने बैंक प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने  उन्हें शांत कराया. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कहां का है मामला
टड़ियावां थाना क्षेत्र के रमुआपुर गांव निवासी राम श्री बुधवार को अचानक बीमार हो गई थीं. उनके पति भैयालाल पैसे नहीं होने के कारण पत्नी को लेकर बैंक पहुंचे. उन्होंने बैंक मैनेजर से बीमारी का कारण दिया और खाते से पैसा निकालने की मांग की. लेकिन फिंगरप्रिंट मैच न होने पर मैनेजर ने  पैसे निकालने से मना कर दिया और धक्का देकर बाहर निकाल दिया. महिला का पति काफी देर तक बैंक के बाहर पैसे निकालने के लिए इंतजार करता रहा और इसी बीच महिला की सदमे के कारण मौत हो गई. 

परिजनों ने काटा हंगामा
घटना के बाद मृतक महिला के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. मृतक महिला के परिजनों का कहना है कि बैंक कर्मी की कार्यशैली के चलते महिला को सदमा लगा जिसके कारण उसकी मौत हुई. मामले की सूचना पुलिस को दी गई है, पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गई है.

UP में थूक लगाना अब महंगा पड़ेगा, खाने-पीने में गंदगी दिखे तो इस टोल फ्री नंबर पर करें शिकायत

Video: थूक लगाकर तंदूरी रोटी बना रहा शख्‍स, मेरठ-गाजियाबाद के बाद ग्रेटर नोएडा में वीडियो वायरल

Trending news