Lucknow Crime: लखनऊ में 23 नवंबर की रात को एक महिला के साथ 8 युवकों ने कार में गैंगरेप किया. पीड़िता का कहना है कि पुलिस ने सभी आरोपियों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया.
Trending Photos
Lucknow Crime: राजधानी लखनऊ में महिला सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़ा करने वाला एक मामला सामने आया है. पीजीआई थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने आरोप लगाया है कि 23 नवंबर की रात को उसे कार में अगवाकर 8 लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया.
युवकों ने अगवा कर लिया
महिला ने बताया कि वह अशोक वाटिका में अपनी दो सहेलियों के साथ गई थी. रात 10 बजे घर लौटने के लिए कैब बुक की, लेकिन रास्ते में कुछ युवकों ने उसे जबरन अगवा कर लिया. आरोपियों ने उसे मारपीटकर कार में बैठाया और 3 घंटे तक पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर घुमाया।
पीड़िता के अनुसार, आरोपी किशन यादव और विवेक यादव उसे बात करने के बहाने कार में बैठाने की कोशिश कर रहे थे. जब उसने विरोध किया, तो उसे पीटा और कार में ले गए. महिला ने बताया कि इस दौरान दो और गाड़ियां कार के साथ थीं, जिनमें बाकी आरोपी मौजूद थे.
हालांकि, पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बाकी आरोपियों की तलाश में टीम गठित की गई है. उधर, यूपी कांग्रेस ने प्रदेश सरकार की आलोचना करते हुए महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं.
इसे भी पढे़: लाउडस्पीकरों के खिलाफ सड़क पर उतरी लखनऊ पुलिस, सीएम योगी के फरमान के बाद चला अभियान
शादी में परिवार, फ्लैटों में घुसे चोरों ने करोड़ों का माल किया पार, प्रयागराज का CCTV सामने आया