UP LIVE News: उत्तर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 20 september 2023: उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का पल-पल का अपडेट सबसे पहले देखें ज़ी यूपी-उत्तराखंड पर....
Trending Photos
Uttar Pradesh Live News 21 september 2023: उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News), रोजगार (Job) और क्राइम (Crime News) की खबरों और हर छोटी-बड़ी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए पढ़ते रहिए ज़ी यूपी-उत्तराखंड. यहां आपको प्रदेश से जुड़ी हर खबर का पल-पल अपडेट मिलता रहेगा.
कुशीनगर में डेंगू का कहर
कुशीनगर कुशीनगर में डेंगू का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. यहां पिछले 10 दिनों में डेंगू के 15 मरीज सामने आ चुके हैं. इनमें 6 मरीजों का अभी भी अस्पताल में उपचार चल रहा है. डेंगू पीड़ितों के लिए जिला अस्पताल में अलग वार्ड बनाया गया है. डेंगू मरीजों के लिए 12 बेड का वार्ड निर्धारित है. हालांकि डेंगू वार्ड में पसरी गंदगी से दावों की पोल खुल रही है.
आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन में यूपी अव्वल
लखनऊ : आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन में पूरे देश में यूपी अव्वल रहा है. इसके चलते केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित करेंगे.
वाराणसी टेंट सिटी पर लगी रोक
वाराणसी : वाराणसी में गंगा किनारे बसाई जा रही टेंट सिटी पर एनजीटी ने रोक लगा दी है. एनजीटी ने 30 अक्टूबर तक निर्माण पर रोक लगाई है.
Prayagraj News: प्रयागराज मठ बाघंबरी गद्दी के पीठाधीश्वर बलबीर गिरी के साथ हादसा
प्रयागराज मठ बाघंबरी गद्दी के पीठाधीश्वर बलबीर गिरी की स्कॉट के साथ हादसा, हंडिया हाइवे पर सुरक्षा में चल रही पुलिस स्कॉट के साथ हुआ हादसा, बाइक सवार को बचाने के चलते स्कॉट की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी, चार पुलिसकर्मी समेत पांच लोग हादसे में हुए घायल.
वाराणसी मामले में दो याचिकाएं दाखिल
वाराणसी के ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मूल वाद में दो आवेदनों पर 26 सितंबर को आदेश आएगा. चार महिला वादी के आवेदन में कहा गया था कि सर्वे में मिले साक्ष्य डीएम के पास सुरक्षित व संरक्षित किए जाएं. दूसरा आवेदन मुस्लिम पक्ष का था जिसमें बिना फीस जमा किए और कोर्ट द्वारा रिट जारी किये बगैर सर्वे किए जाने पर सवाल उठाए गए थे.
Unnao News: सरिया व्यापारी से लूटकांड का खुलासा
उन्नाव में सरिया व्यापारी से लूटकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. दुकान में काम करने वाले पूर्व मुनीम ने इस घटना को अंजाम दिया है. उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर रेकी कर घटना को अंजाम दिया था.
UP News: यूपी के आईएएस केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे
यूपी के आईएएस सरोज कुमार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली जायेंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में सरोज को डायरेक्टर बनाया गया है। वो 2008 बैच के आईएएस हैं। डीओपीटी ने सरोज की तैनाती का आदेश जारी कर दिया है।
International Trade Show in Noida: नोएडा इंटरनेशनल ट्रेड शो में पहुंचे सीएम योगी
सीएम योगी ग्रेटर नोएडा इंटरनेशनल ट्रेड शो में शामिल होने नोएडा पहुंच गए हैं. पहली बार देश का ये ट्रेड शो नोएडा में हो रहा है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस ट्रेड शो का उद्घाटन कर रही हैं.
Bulandshar News: बुलंदशहर में लूट के विरोध में चौकीदार की निर्मम हत्या
बुलंदशहर में लूट के विरोध में निर्माणाधीन पट्रोल पंप पर तैनात चौकीदार की निर्मम हत्या कर दी गई.वज़नदार हथियार से हमलाकर की गई चौकीदार सुभाष शर्मा की हत्या की गई.लुटेरे निर्माणाधीन पंप से क़रीब 30 किलो सरिया, वेल्डिंग मशीन व एक बैटरी लूट ले गए.
23 सितंबर को पीएम मोदी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का करेंगे शिलान्यास
23 सितंबर को पीएम मोदी देंगे काशी को सौगात
इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडिएम का करेंगे शिलान्यास
काशी में खेले जाएंगे IPL, वनडे मुकाबले#kashi #pmmodi #CricketStadium @anujlive08 pic.twitter.com/e8fZyAwP30— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) September 21, 2023
यह भी देखें: Ambedkarnagar: छेड़खानी कर भाग रहा था लड़का, महिला ने दबोच कर सिखाया तगड़ा सबक '
BBD कॉलेज छात्रा मर्डर केस में गिरफ्तारी
लखनऊ: BBD कॉलेज की 23 वर्षीय छात्रा निष्ठा त्रिपाठी हत्या मामले में आदित्य देव पाठक उर्फ आदित्य पंडित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
महिला आरक्षण बिल पर सांसद पी. टी. उषा
महिला आरक्षण बिल पर राज्यसभा सांसद पी. टी. उषा ने कहा कि यह महिलाओं के लिए असल में 'अमृतकाल' है और हमें सम्मानित महसूस हो रहा है. मुझे उम्मीद है कि यह राज्यसभा से भी पारित होगा.
संजय गांधी अस्पताल की घटना दुखद, जांच के बाद लाइसेंस निरस्त किया: बृजेश पाठक
संजय गांधी अस्पताल पर बोले बृजेश पाठक
'संजय गांधी अस्पताल की घटना दुखद'
'पूरी घटना की कमेटी ने जांच की थी'
'जांच के बाद लाइसेंस निरस्त किया'
लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती-बृजेश
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने की अपील
अस्पताल का रजिस्ट्रेशन बहाल करने की अपील… pic.twitter.com/loSRrK17JX— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) September 21, 2023
काशी का नया अद्भुत-अलौकिक स्टेडियम
काशी का नया स्टेडियम, अद्भुत-अलौकिक
काशी में शिव के चांद जैसा स्टेडियम
डमरू जैसा पवेलियन, त्रिशुल जैसी फ्लड लाइट
23 सितंबर को पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास #VaranasiStadium #NarendraModi @pmo @CMOfficeUP pic.twitter.com/RQBn6gvxbi— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) September 21, 2023
हरदोई में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवकों की मौत
हरदोई में कटरा बिल्हौर मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से शाहजहांपुर के रहने वाले बाइक सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवो को कब्जे में लेकर एंबुलेंस के द्वारा सीएचसी में बनी मर्चरी में रखवा दिया है.
अक्षरा सिंह के शो में बवाल
अक्षरा सिंह के स्टेज शो में जमकर हुआ बवाल
जमकर चली लोगों के बीच कुर्सियां
स्टेज शो को बीच में ही रोकना पड़ा#aksharasingh @jaunpurpolice @shukladeepali15 pic.twitter.com/MMvhF9rvoe
— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) September 21, 2023
लखनऊ में छात्रा को लगी गोली
लखनऊ में BBD कॉलेज की 23 वर्षीय छात्रा निष्ठा त्रिपाठी को गोली लगी है. निष्ठा त्रिपाठी BBD कॉलेज से बी कॉम आनर्स की छात्रा थी. दयाल रेजीडेंसी के एक मकान हुई घटना. छात्रा BBD कॉलेज में आयोजित गणेश चतुर्थी के कार्यक्रम के बाद दयाल रेसीडेंसी गई थी.
महिला आरक्षण बिल को लेकर उत्साह
महिला आरक्षण विधेयक संसद से पास हो गया है. बिल पास होने के बाद से तमाम महिला नेताओं में जोश दिखाई दे रहा है. बीजेपी महिला मोर्चे की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ती रावत के अनुसार ये पीएम मोदी और बीजेपी सरकार का ही दम है कि वर्षो से अटके इस मुद्दे को पलभर में पास करवा दिया गया. दीप्ती रावत के अनुसार इससे महिलाओं का प्रतिनिधित्व संसद और विधानसभा में बढे़गा.
शाहजहांपुर में पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़
शाहजहांपुर में पुलिस की गौ तस्करों से मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में गोली लगने से तीन गौ तस्कर घायल हुए हैं. इसके अलावा बदमाशों की फायरिंग में एक सिपाही को भी हाथ में गोली लगी है. घायल बदमाशों और सिपाही को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
रुड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में स्टील फैक्ट्री में धमाका
रुड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मुंडियाकी गांव में स्थित एक स्टील फैक्ट्री में रात में धमाका होने के बाद कई कर्मचारी घायल हो गए. फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा आनन-फानन में सभी कर्मचारियों को उपचार के लिए मुजफ्फरनगर भेजा गया. मुजफ्फरनगर से मंगलौर पुलिस को जब सूचना मिली तो सुबह पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. इसके साथ ही फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है.
मथुरा से सीबीआई ने रिश्वत लेते पुरातत्व विभाग के कर्मचारी को पकड़ा
मथुरा से सीबीआई ने पुरातत्व विभाग के कर्मचारी को रिश्वत लेते पकड़ा है. पुरातत्व विभाग का कर्मचारी 40000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया. करीब दो दर्जन सीबीआई टीम के अधिकारी दिल्ली से आए थे. मथुरा पुरातत्व विभाग के कर्मचारी रविंद्र चाहर रंगे हाथ पकड़ा गया.
जौनपुर में तेज रफ्तार ट्रेलर ने पुलिस बूथ में मारी टक्कर
जौनपुर में तेज रफ्तार ट्रेलर ने पुलिस बूथ में टक्कर मार दी. इस हादसे में पुलिस बूथ पर तैनात दो सिपाही समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर ट्रेलर को अपने कब्जे में ले लिया है. घटना जलालपुर थाना क्षेत्र जलालपुर चौराहे की है.
फतेहपुर में विवाद के बाद युवक को मारी गोली
फतेहपुर में अवैध मादक पदार्थ गांजा की बिक्री को लेकर हुए विवाद के बाद एक युवक को गाली मार दी गई. गोलीकांड की सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. एएसपी ने घटना स्थल का जायजा लेने के बाद घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. घायल युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे कानपुर हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
Azamgarh News: केबीसी में एक करोड़ रुपये और कार जीतने वाला आजमगढ़ का साधारण युवक
देश का नामी टीवी प्रोग्राम कौन बनेगा करोड़पति में अपनी जानकारी के बल पर एक करोड़ रुपये और कार का पुरस्कार जीतने वाले युवक जसलीन कुमार आजमगढ़ जिले के रानी की रानी क्षेत्र के आंवक गांव के रहने वाले हैं. जसलीन बहुत ही साधारण परिवार से आते हैं. उन्होंने परिवार चलाने के लिए शहर में एक कपड़े के शोरूम में काम किया, जबकि उनके पिता बुलेट मोटरसाइकिल गैराज के मैकेनिक हैं.
कन्नौज में सड़क हादसा
कन्नौज में तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार दो सगे भाइयों को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक भाई की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. दोनों भाई साइकिल से स्कूल जा रहे थे. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. घायल छात्र को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है. ठठिया कस्बे की घटना.
लखनऊ सचिवालय में लागू होगी डेस्क ऑफिसर प्रणाली
लखनऊ सचिवालय में डेस्क ऑफिसर प्रणाली लागू होगी. इससे फाइलों का तेजी से निस्तारण होगा और भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगेगी. सचिवालय के 20 विभागों ने इस प्रणाली के लागू करने पर सहमति जताई है. जल्द ही इस प्रणाली को लागू किया जाएगा.
हमीरपुर में गर्भवती महिला की मौत
हमीरपुर में प्रसव के दौरान गर्भवती महिला की मौत हो गई. परिजनों ने पैसे न देने पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. परिवार वालों ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर पर 40 हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया है. महिला की मौत के बाद परिजनों में आक्रोश का माहौल है. परिजनों के आक्रोश को देखते हुए अस्पताल में पुलिस बल तैनात किया गया है.
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2023 का आगाज होगा
ग्रेटर नोएडा स्थित एक्सपो मार्ट में आज से यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2023 का आगाज होगा. यह कार्यक्रम 25 सितंबर तक चलेगा. इस दौरान दिल्ली बार्डर से गौतमबुद्धनगर में चिल्ला, डीएनडी, कालिंदी कुंज, न्यू अशोक नगर, कोंडली, झुण्डपुरा बॉर्डर, परीचौक, नालेज पार्क, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे और यमुना एक्सप्रेस-वे पर आवागमन पूर्णता प्रतिबंधित रहेगा.
एलडीए ने जर्जर मकानों को लेकर शुरू की बड़ी पहल
लखनऊ: एलडीए ने जर्जर मकानों को लेकर बड़ी पहल शुरू की है. ऐशबाग के तिलक नगर कॉलोनी का मामला. एलडीए और परिवारों के बीच सहमति बन गई है. ईडब्ल्यूएस के 72 जर्जर फ्लैटों के बदले मुफ्त में एलडीए नए फ्लैट बना कर देगा. इसके लिए 15 दिन में सर्वे का काम शुरू हो जाएगा.
लखनऊ ATS ने देवबंद में की छापेमारी
सहारनपुर: ATS लखनऊ ने देवबंद में फिर की छापेमारी की है. एसीएस लखनऊ की टीम ने देवबंद से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. स्थानीय पुलिस को ATS के इस ऑपरेशन की जानकारी नहीं थी. युवक के पास से कई संदिग्ध चीजें बरामद होने की बात कही जा रही है.
Lucknow News: लखनऊ नगर निगम ने जारी किया आदेश
लखनऊ नगर निगम ने बड़े बकायेदारों को नोटिस जारी किया है. 1508 बकायेदारों को कुर्की-सीलिंग नोटिस जारी किया गया है. 20 हजार रुपये से अधिक गृहकर बकायदारों को नोटिस दिया गया है.
Dehradun News: सांस्कृतिक नगर अल्मोडा में ऐतिहासिक नंदा देवी मेला शुरू हो गया
सांस्कृतिक नगर अल्मोडा में ऐतिहासिक नंदा देवी मेला शुरू हो गया है. देर रात नंदा देवी मेले का विधिवत उद्घाटन किया गया. इसके बाद देर रात तक नंदा देवी परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम चलते रहे. 7 दिनों तक चलने वाले ऐतिहासिक मेले में 27 सितंबर की शाम को मां नन्दा सुनन्दा की भव्य शोभा यात्रा निकाल कर मेले का समापन किया जायेगा. हर साल की तरह इस बार भी नन्दा देवी मेले में कुमाऊं और गढ़वाल के बड़े लोक कलाकारों को मेले में बुलाया जायेगा. जबकि स्थानीय कलाकारों, स्कूली बच्चों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा. सात दिनों तक चलने वाले नन्दा देवी मेले में झोड़ा, चांचरी, भगनौल सहित तमाम सांस्कृतिक आयोजनों की धूम रहेगी
UP LIVE News: उन्नाव में लुटेरों ने पुलिस को दी खुली चुनौती
पांच दिन के अंदर दूसरी लूट से इलाके में हड़कंप. जमुका शराब ठेके के सेल्समैन के साथ लूट के बाद मारी गोली. गंभीर हालत में सेल्समैन को किया गया जिला अस्पताल में भर्ती. घटना कि सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़़ताल में जुटी. घायल सेल्समैन राकेश को किया गया कानपुर रेफर. पांच दिन पहले हुई लूट में अभी तक पुलिस के हाथ खाली. उन्नाव के सदर कोतवाली क्षेत्र का मामला.
Haldwani News: बरसात का कहर
हल्द्वानी में लगातार कल शाम से हो रही बरसात से जीना मुहाल हो गया है. देर रात काठगोदाम में सलड़ी के पास आया भारी मलबा. पुलिस ने तत्काल यातायात रोककर जेसीबी से हटवाया मलबा. मलबा आने से सलड़ी में दोनों तरफ लगा था लंबा जाम. मलबा हटवाकर सुचारु कराया यातायात. जाम में फंसी एंबुलेंस को भी निकाला. बरसात को देखते हुए अलर्ट पर पुलिस और प्रशासन की टीम.
Dehradun News:कांग्रेस पार्टी के प्रदेश कार्यालय से मुख्यमंत्री आवास करेंगे कूच
कांग्रेस पार्टी की महिला प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास कूच करेंगे. 11:30 बजे कांग्रेस पार्टी के प्रदेश कार्यालय से मुख्यमंत्री आवास करेंगे कूच. महंगाई, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था, महिला अपराध जैसे मुद्दे को लेकर करेंगे कूच, कांग्रेस पार्टी के महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला का बयान. भारी संख्या में महिला कार्यकर्ता कूच में होंगे शामिल.
ग्रेटर नोएडा में इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन
Noida news: आज से यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2023 की शुरुआत हो रही है. इसके चलते सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. आपको बता दें मोटो जीपी (MotoGP) और इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन होगा. नोएडा-ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार से आयोजित होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु करेंगी. इस मौके परी यूपी के सीएम योगी भी मौजूद रहेंगे. ये ट्रेड शो 21 सितंबर से 25 सितंबर तक चलेगा. इसमें प्रदेश के सभी विभागों के स्टाल लगाए जाएंगे. इस दौरान प्रदेश के सभी विभागों के बड़े अधिकारी भी नोएडा में ही रहेंगे. इसको लेकर पुलिस ने एहतियात के तौर पर कई रास्तों पर आम लोगों की आवाजाही को प्रतिबंधित कर दिया है. इतना ही नहीं यहां के स्कूल और कॉलेजों को भी दो दिन के लिए बंद किए गए हैं.
UP LIVE News: छेड़छाड़ के आरोपी 2 सिपाही निलंबित
संभल- महिला दारोगा से छेड़छाड़ की खबर है. गाली गलौज के आरोप में 2 सिपाही गिरफ्तार. एसपी ने छेड़छाड़ के आरोपी सिपाहियों को निलंबित किया . पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोपी सिपाहियो के खिलाफ केस दर्ज कर भेजा जेल. चंदोसी में गणेश चतुर्थी मेले में ड्यूटी कर अपने घर गजरौला जा रही थी महिला दारोगा. आरोपी सिपाहियों पर महिला दारोगा की कार का पीछा कर कार रुकवाकर महिला दारोगा के साथ छेड़छाड़ और गाली गलौज का आरोप . बहजोई थाना क्षेत्र का मामला.
Ayodhya News: प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर तैयारी
प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर अयोध्या जनपद सहित आसपास के जुड़े जनपदों में भी तैयारी को तेज कर दिया गया है. आज प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग के द्वारा अयोध्या आने वाले सभी सड़क मार्ग को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है.
UP LIVE News: लाभार्थी जोड़ो अभियान
उत्तर प्रदेश में बीजेपी अक्टूबर महीने से शुरू करेगी लाभार्थी जोड़ो अभियान. इस अभियान के तहत हर लोकसभा क्षेत्र में 10-10 लोगों का ब्लॉक लेवल पर बनाया जाएगा दल. जिला अध्यक्ष इस दल को करेंगे लीड. लोकसभा चुनाव के लिहाज से यह टीम केंद्र और यूपी सरकार की योजनाओं के तमाम लाभार्थियों की लिस्ट तैयार करके लगी उसका फीडबैक.
UP LIVE News: जालौन-जालौन में झमाझम बारिश के बीच गिरी आकाशीय बिजली
जालौन में झमाझम बारिश के बीच गिरी आकाशीय बिजली आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बुजुर्ग किसान की मौत हो गई. आनन फानन में परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.बुजुर्ग, तिली की फसल रखने के लिए खलिहान की मिट्टी ठीक कर रहा था. किसान मृतक किसान का नाम राजकुमार दुबे उम्र करीब 74 साल बताई गई है. सिरसाकलार थाना क्षेत्र के ग्राम रिनिया का मामला.
UP LIVE News: यूपी में 'इंटरनेशनल ट्रेड शो'
उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाले पहले 'इंटरनेशनल ट्रेड शो' में प्रदेश सरकार के कई विभाग भी अपने स्टॉल के माध्यम से प्रदेश की क्षमता और विकास का रोडमैप प्रदर्शित करेंगे. इस शो में कई सेक्टर्स पर फोकस रहेगा, जैसे- Food Processing, Handlooms, Apparels & Garments, Textiles, Agriculture & Horticulture, Animal Husbandry, Fishery & Dairy, Irrigation, Energy, Ayurveda, Yoga and Naturopathy, Unani, Siddha and Homeopathy, Renewable Energy, Automobiles-EV, IT/ITES/ Software, Tourism, Logistics, Electronics, Environment, Packaging, Minesइस इंटरनेशनल ट्रेड शो के लिए दुनिया भर के 400 से ज्यादा बायर्स ने हिस्सा लेने की संभावना है.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.