Delhi Kisan Andolan Highlights: शंभू बॉर्डर पर बैठे किसानों ने बुधवार को फिर दिल्ली कूच किया, लेकिन आगे नहीं बढ़ पाए. हरियाणा पुलिस की तैयारियों के आगे किसान ट्रैक्टर लेकर आगे नहीं बढ़ पाए. वहीं यूपी से लगे दिल्ली के गाजीपुर औऱ चिल्ला बॉर्डर पर ज्यादा हलचल नहीं देखी गई. किसानों संगठनों को केंद्र ने अगले दौर की वार्ता का प्रस्ताव दिया है. वहीं खनौरी बॉर्डर पर पुलिसकर्मियों पर किसानों ने हसिया और अन्य हथियारों से हमला बोल दिया.
Trending Photos
Farmers Protest Highlights: खनौरी बॉर्डर पर किसानों ने हंसिया के किया पुलिस पर हमला, एक दर्जन पुलिसकर्मी घायल: किसान संगठनों का दिल्ली चलो मार्च बुधवार को कामयाब नहीं हो पाया. हालांकि दोनों पक्षों के बीच गतिरोध अभी कायम है. पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर फिर से आंसू गैस के गोले छोड़े गए. किसानों का बड़ा हुजूम आगे नहीं बढ़ पाया. उधर भारतीय किसान यूनियन की अगुवाई में राकेश टिकैत और अन्य नेताओं ने उत्तर प्रदेश में तमाम कलेक्ट्रेट मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन किया. खनौरी बॉर्डर पर शाम को माहौल बिगड़ा जब कुछ किसानों ने गड़ासे से पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इसमें एक दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.